YRKKH : लीप के बाद शो में आएंगे ये किरदार, शाहिर शेख और करण कुंद्रा के नाम पर लगा दाव
YRKKH: स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद 15 से 20 साल का लीप आने वाला है. मिली जानकरी के अनुसार शो के आगे की कहानी अबीर के किरदार से आगे बढ़ाई जाएगी।
yeh rishta kya kehlata hai sho leap shahir seikh and karn kundra replace harsahd chopra
YRKKH : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. शो की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अक्षरा-अभिमन्यु की शादी हो रही है. इस प्रोमो के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. अब अक्षरा-अभिमन्यु की जगह शो में नए किरदार आने वाले हैं। कुछ दिन पहले आई खबर के अनुसार टीवी स्टार शाहिर शेख( Shahir Seikh) और कर्ण कुंद्रा ( Karn Kundra ) हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) की जगह लेने वाले हैं. आइए जानते हैं कि शो में कौन लीड किरदार कर सकता है.
स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद 15 से 20 साल का लीप आने वाला है. मिली जानकरी के अनुसार शो के आगे की कहानी अबीर के किरदार से आगे बढ़ाई जाएगी। कहा जा रहा था कि शो में लीड किरदार शाहिर शेख और करण कुंद्रा कर रहे हैं। मेकर्स इन दोनों को लेकर विचार कर रहे हैं. लेकिन बता दें कि शो में अभी लीप नहीं आने वाला है.
शाहिर शेख और करण कुंद्रा को लेकर झूठ है क्यूंकि शाहिर शेख अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं वहीँ करण कुंद्रा पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है रह चुकें हैं. वह दोबारा से शो आने वाले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited