Naagin-6 की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश गोवा में बिता रहीं समय, करण कुंद्रा संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Tejasswi Prakash Enjoying Vacation in Goa: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस के सीजन 15 से हुई थी। शो में करण और तेजस्वी कंटेस्टेंट बनकर आए थे, लेकिन इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Romantic Video: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। टीवी के कपल तेजस्वी और करण अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। गोवा से तेजस्वी और करण अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण कभी डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं तो कहीं अकेले में बैठकर सनसेट देख रहे हैं। टीवी की नागिन का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।

इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बेहद ही क्यूट लग रहे हैं। उनका यह रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इस वीडियो में अपने फैंस से हर डेस्टिनेशन पर जाकर हाय करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा, 'आप सभी को हाय।'

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस के सीजन 15 से हुई थी। शो में करण और तेजस्वी कंटेस्टेंट बनकर आए थे, लेकिन इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसे लेकर करण ने कहा था- 'मैं आज में जीता हूं और आगे जो होने वाला है, वह हो भी सकता है और नहीं भी इसलिए मैं आज में भरोसा करता हूं। करण कुंद्रा के बयान को देखकर लगता है कि एक्टर फिलहाल अपनी जिंदगी एंजॉय करना चाहते हैं और दोनों ने अभी तक शादी को लेकर कुछ नहीं सोचा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited