Bigg Boss 16 से जिद की वजह से आज बाहर होंगे शालीन भनोट? नेशनल टेलीविजन पर सलमान खान लेंगे बड़ा फैसला
Shalin Bhanot Exit from Bigg Boss 16?: शालीन भनोट ने शो से बाहर जाने का फैसला ले लिया है। शालीन जिद पर अड़ चुके हैं कि उनको अब रियलिटी शो में नहीं रहना है।
Shalin Bhanot Exit from Bigg Boss 16?
Bigg Boss 16 Episode 19 November 2022: सलमान खान की रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ों का लेवल भी हाई होता जा रहा है। शुक्रवार के एपिसोड शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई हाईलाइट पॉइंट रही, जिसकर सलमान खान दोनों को फटकार लगाते नजर आए। इस पूरे एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टैन लाइमलाइट में रहे, जो टीना दत्ता की वजह से लड़ पड़े थे। लेकिन इसी बीच अब शालीन भनोट ने शो से बाहर जाने का फैसला ले लिया है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं शालीन भनोट जिद पर अड़ चुके हैं कि उनको अब रियलिटी शो में नहीं रहना है।
'बिग बॉस' ने टीना को यह पावर दी थी कि वह जो भी फैसला लेंगी वही होगा। इस दौरान टीना ने एमसी स्टैन और शालीन दोनों को ही लड़ाई का बराबर का जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन शालीन ने टीना के फैसले को मानने से मना कर दिया था। हालांकि, इस पूरी बातचीत के बाद शालीन ने 'बिग बॉस' का घर छोड़ने का फैसला लिया, जिसके बाद 'बिग बॉस' की तरफ से भी यह कहा गया कि सलमान खान के आने के बाद उन्हें अच्छे से घर भेजा जाएगा। अब आज रात यानि वीकेंड का वार में पता चलेगा कि शालीन बाहर जाते हैं या नहीं?
वैसे शालीन अपनी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि उन्हें अब बिग बॉस में नहीं रहना है। शालीन भनोट ने खुलेआम नेशलन टीवी पर बिग बॉस शो छोड़ने की ठान ली है। ऐसे में अब सलमान खान के हाथ में ये फैसला है कि वो आखिर किसे बाहर करते हैं। शनिवार के एपिसोड में सलमान खान अब बड़ा फैसला लेंगे कि वो किसे बाहर करने वाले हैं।
क्या है आखिर पूरा मामला
बिग बॉस में टीना दत्ता के पैर में अचानक चोट लग गई थी। इसी वजह से टीना को संभालने के लिए शालीन और स्टेन दोनों ही आगे आए थे। इस दौरान शालीन, टीना के पैर को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टीना बिल्कुल भी कंफर्टेबल नही थीं, जिस वजह से एमसी स्टैन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन इसी बात पर दोनों की लड़ाई हो गई। यह बवाल देर रात तक जारी रहा। इस बीच शालीन और शिव ठाकरे के बीच भी हाथापाई हो गई। इसी वजह से शो से कुछ कंटेस्टेंट्स शालीन को बाहर करने की बात कर रहे थे तो कुछ एमसी स्टैन को भी बाहर भेजने की बात करते दिखे। हालात ऐसे हो गए थे कि 'बिग बॉस' को देर रात ही टीना, शालीन और स्टैन को कन्फेशन रूम में बुलाना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited