Swaran Ghar: 9 महीनों में ही Sangita Ghosh के शो पर लगेगा ताला !! मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

Swaran Ghar Will Goes Off Air: संगीता घोष और अजय सिंह चौधरी की जोड़ी इन दिनों टीवी सीरियल 'स्वर्ण घर' में नजर आ रही है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार निर्माताओं ने इस लोकप्रिय सीरियल को लगभग 9 महीनों के बाद ही बंद करने का निर्णय ले लिया है। शो नवंबर में ही बंद हो जाएगा।

Swaran Ghar

Swaran Ghar

Swaran Ghar Will Goes Off Air: कलर्स चैनल के लोकप्रिय शो 'स्वर्ण घर' (Swaran Ghar) को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। ये शो शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। शो में संगीता घोष (स्वर्ण बेदी) और अजय सिंह चौधरी (अजीत लांबा) लीड रोल निभा रहे हैं और ये जोड़ी ऑनस्क्रीन अपनी एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ये शो इसी साल 28 फरवरी के दिन ऑन एयर हुआ था। शो को शुरू हुए लगभग 9 महीने हो चुके हैं। ऐसे में शो को लेकर अब जो खबरें आ रही हैं उन्होंने दर्शकों को निराश कर दिया है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मेकर्स ने शो को 9 महीनों के अंदर ही बंद करने का बड़ा फैसला लिया है।

'स्वर्ण घर' बंद होने पर संगीता घोष ने कही ये बात

'स्वर्ण घर' बंद होने पर शो की लीड एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangita Ghosh) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। संगीता घोष ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इन खबरों पर रिएक्ट करूं। शो में मेरा सफर काफी अच्छा रहा। मुझे बस इस बात की खुशी है कि हम शो में अच्छा कर रहे थे और हमें बाहर नहीं किया गया है। मुझे यकीन है, जो लोग इस शो को देख रहे थे इस खबर को सुनने के बाद उनका भी दिल टूट जाएगा। शो से खुद को अलग करना भी मेरे लिए एक बड़ा टास्क होगा।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'स्वर्ण घर मेरी लाइफ एक अहम हिस्सा बन गया है। मैंने स्वर्ण बनने के लिए सब कुछ छोड़ दिया और इसे हर दिन जी रही हूं। शो का सेट चंडीगढ़ में होने की वजह से मैं शूटिंग खत्म करने के बाद भी अपने घर नहीं जा सकती थी। मैंने अपना किरदार निभाते हुए काफी एन्जॉय किया। ये मेरे लिए एक प्रेरणा रही है। देखते हैं कि शूटिंग के आखिरी दिन क्या होता है। सभी लोग आखिरी दिन काफी इमोशनल हो जाएंगे। शो बंद होने से असर तो पड़ता ही है। हम केवल स्विच-ऑन-स्विच-ऑफ को लेकर ही बात कर सकते हैं लेकिन एक्टिंग भी इमोशंस के बारे में ही है। हम लोग दिल से सोचते हैं और दिमाग से बहुत कम सोचते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited