Ritu Raj की मौत से हैरान हैं R Madhvan, 'बनेगी अपनी बात' शो को याद कर छलकने लगे आंसू

R. Madhavan on Rituraj Singh Death : ऋतुराज सिंह ने 1993 में इरफान के साथ 'बनेगी अपनी बात' में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी । हमने विशेष रूप से उनके सह-कलाकार आर माधवन( R.Madhavan) से मुलाकात की, उन्होंने 'बनेगी अपनी बात' के दिनों को याद किया और ऋतुराज( Rituraj Singh) के निधन पर शोक व्यक्त किया।

R. Madhavan on Rituraj Singh Death

R. Madhavan on Rituraj Singh Death

R. Madhavan on Rituraj Singh Death : अभिनेता ऋतुराज( Rituraj Singh) की मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अचानक मृत्य की खबर से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वहीं टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सभी स्टार्स उनकी मौत पर दुःख जता रहे हैं. रुपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) ने अपने को स्टार की अचानक मृत्यु पर हैरानी जताते हुए पोस्ट किया है. इसी के साथ बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने उनके साथ काम करने के अपने पल को साझा किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

ऋतुराज सिंह ने 1993 में इरफान के साथ 'बनेगी अपनी बात' में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी । हमने विशेष रूप से उनके सह-कलाकार आर माधवन( R.Madhavan) से मुलाकात की, उन्होंने 'बनेगी अपनी बात' के दिनों को याद किया और ऋतुराज( Rituraj Singh) के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता ऋतुराज सिंह की अचानक मौत की खबर सुनकर आर माधवन सदमे में हैं। उन्होंने आगे कहा कि "हमने बनेगी अपनी बात सीरीज में काम किया, जहां मैंने एशले का किरदार निभाया।

आर माधवन ने बताया कि वह ऋतुराज के संपर्क में नहीं थे। "इस बिजनेस को शो बिजनेस कहा जाता है, आपके पास उन लोगों के साथ जुड़े रहने का समय नहीं है जिनके साथ आप काम करते हैं। हर प्रोजेक्ट के साथ, यह एक नया दोस्त है। फिर भी, उनके जाने की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ। बनेगी अपनी बात की यादें ताजा हो गईं। मैं वास्तव में हमारी बनेगी अपनी बात के दिनों के बाद उनसे मिला था। मुझे अभी भी नुकसान का अहसास हो रहा है।'' ऋतुराज सिंह के बारे में बात करते हुए माधवन कहते हैं, 'मैं उन्हें बहुत दयालु और विचारशील व्यक्ति के रूप में याद करता हूं। मैंने गेम शो तोल मोल के बोल के होस्ट के रूप में उनकी जगह ली थी । वह बहुत दयालु व्यक्ति थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited