बेटी और बीवी संग Rajeev Sen बिता रहे फैमिली टाइम, क्या Charu Asopa ने पति को कर दिया माफ?
Rajeev Sen and Charu Asopa family time together: राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खूबसूरत फैमिली फोटोज शेयर की हैं। राजीव अपने परिवार के साथ समय बिताते दिख रहे हैं। जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वो बेटी जियाना के साथ और चारू के साथ जन्मदिन मनाया।
charu ashopa and rajiv sen
दरअसल चारू असोपा के जन्मदिन पर राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खूबसूरत फैमिली फोटोज शेयर की हैं। राजीव अपने परिवार के साथ समय बिताते दिख रहे हैं। जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वो बेटी जियाना के साथ और चारू के साथ जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। राजीव, एक्ट्रेस को बड़े ही प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश करते हुए दिखाई दिए। तस्वीरों को शेयर करते हुए राजीव ने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई चारु… आपको ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत और हमेशा खुशियां मिले।'
राजीव की शेयर की गई इन तस्वीरों में चारु का बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहनी है वहीं राजीव कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं। इन फोटोज को देखकर प्रशंसकों में उनके पुनर्मिलन की उम्मीदें जाग गई है। फैन्स उन्हें शादी के दूसरा मौका देने पर विचार करने के लिए कह रहे हैं।
चारु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके तलाक की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा था, 'हमने अलग होने के अपने फैसले को वापस नहीं लिया है। हम काउंसलिंग में हैं और जून तक छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि पर हैं।' चारू इस बात की सराहना करती हैं कि राजीव जियाना के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। चारू कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि हम सौहार्दपूर्ण हो गए हैं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited