Neha Lakhsmi Iyer Wedding : साउथ रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी नेहालक्ष्मी अय्यर, बनारसी साड़ी में अप्सरा लगी इश्कबाज एक्ट्रेस
Neha Lakhsmi Iyer Wedding : इश्कबाज और कुबूल है फ़ेम एक्ट्रेस नेहलक्ष्मी आज शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने दक्षिण रीति-रिवाज से शादी रचाई, एक्ट्रेस की शादी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह पति के गले में सफेद फूलों से बनी हुई वरमाला पहना रही है।
Neha Lakhsmi Iyer Wedding
Neha Lakhsmi Iyer Wedding : टीवी एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर( Neha Lakhsmi Iyer) आज शादी के बंधन में बंध गई है। इश्कबाज और कबूल है फ़ेम एक्ट्रेस ने आज सोमवार को रुद्रयश जोशी( Rudryash Joshi) के साथ दक्षिण रीति-रिवाज से शादी कर ली। एक्ट्रेस की शादी की वीडियो सामने आई है। जिसमें नेहा लक्ष्मी बनारसी साइड पहनकर बेहद प्यारी लग रही हैं, वह अपने पति के गले में वरमाला डाल रही हैं। आस-पास खड़े सभी परिवार के सदस्य और दोस्त खुशी से ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
इश्कबाज और कुबूल है फ़ेम एक्ट्रेस नेहलक्ष्मी आज शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने दक्षिण रीति-रिवाज से शादी रचाई, एक्ट्रेस की शादी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह पति के गले में सफेद फूलों से बनी हुई वरमाला पहना रही है। परिवार वाले पहले नए दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करते हैं और बैठाकर उनकी पूजा करते हैं। इसके बाद नेहा पति के गले में वरमाला डालती है। सभी परिवार वाले और रिश्तेदार खड़े होकर बधाई दे रहे हैं। दुल्हन के परिधान पर नजर डाले तो नेहा लक्ष्मी नीले रंग की बनारसी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने गले में सफेद गुलाब के फूलों से सजी वरमाला पहनी हैं। इसी के साथ उन्होंने अय्यर ब्राह्मण की तरह अपना शृंगार किया हुआ है। उनके पति रुद्रयश लाल कुर्ता और सफेद धोती में बहुत सुंदर लग रहे हैं। यहां देखें कपल की वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited