Mannara Chopra Father Last Rites : पापा की अर्थी को मन्नारा चोपड़ा ने दिया कंधा, बारिश में हुई रमन हांडा की अंतिम विदाई

Mannara Chopra Father Last Rites: अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा के पिता का आज अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर अभिनेत्री अपने पिता की अर्थी को कंधा देती नजर आई। एक्ट्रेस अपने पिता के जाने से बेहद दुखी है। अंतिम संस्कार से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि मन्नारा कैसे फूट-फूटकर रो रही है।

Mannara Chopra Father Last Rites

Mannara Chopra Father Last Rites

Mannara Chopra Father Last Rites: अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ( Mannara Chopra) के पिता रमन राय हांडा( Raman Rai Handa) का दो दिन पहले देहांत हो गया था। आज बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई में बारिश के बीच उन्हें शमशान ले जाया गया। अंतिम संस्कार से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि मन्नारा कैसे फूट-फूटकर रो रही है। उनके साथ बहन मिताली भी है और रिश्तेदारों के साथ उन्हें ले जाया जा रहा है। मन्नारा अपने पिता को कंधा देने की कोशिश करती नजर आ रही है।

आज मुंबई में मन्नारा चोपड़ा( Mannara Chopra) के पिता का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके परिवार और दोस्त साथ नजर आए। इस मौके से कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं जिसमें रमन राय हांडा की अर्थी को उठाया जा रहा है। तभी मन्नारा चोपड़ा अर्थी को कंधा देने की कोशिश करती है और उन्हें अदंर लेकर जाती है। वहीं मन्नारा के पीछे उनकी छोटी बहन मिताली भी दिखाई दे रही है जो बहुत रोए जा रही है।

बात करें रमन राय हांडा की तो वह पेशे से वकील थे और दिल्ली हाई कोर्ट में काम करते थे। मन्नारा चोपड़ा के घर में उनकी मां और छोटी बहन मिताली रहती है। मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17( Bigg Boss 17) में नजर आई थी और खूब पॉपुलर हुई थी। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मन्नारा चोपड़ा ( Mannara Chopra) प्रियंका चोपड़ा( Priyanka Chopra) के बुआ की बेटी है। रमन राय हांडा( Raman Rai Handa) की मौत पर प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट किया था और अपने फूफा जी को श्रद्धांजलि दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited