GHKKPM : Ayesha Singh ने की Neil Bhatt की तारीफ, सेट पर बॉन्डिंग को लेकर की बात

GHKKPM : हाल ही में आयशा सिंह ने नील और उनकी जोड़ी को लेकर खुलकर बात की और अपने को स्टार की तारीफ करते हुए उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया.

ghkkpm ayesha singh talked about neil bhatt

ghkkpm ayesha singh talked about neil bhatt

GHKKPM : टीवी के फेमस शो ग़ुम है किसी के प्यार में से घर-गहर अपनी पहचान बनाने वाली जोड़ी नील भट्ट( Neil Bhatt) और आयशा सिंह ( Ayesha Singh) फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल रहते हैं. शो से जाने के बाद भी फैंस उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. खबरें थी की दोनों के बीच सेट पर अक्सर कोल्ड वॉर चलता रहता है जिसकी वजह से नील और आयशा सेट पर एक-दुसरे से दूर रहते हैं. शो छोड़ने के बाद भी दोनों ने सोशल मिडिया से एक दुसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. लेकिन अब आयशा सिंह ने नील और उनकी जोड़ी को लेकर खुलकर बात की और अपने को स्टार की तारीफ करते हुए उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया.

आयशा सिंह ( Ayesha Singh) उर्फ़ सई ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर चर्चा की और अपने को-स्टार नील भट्ट( Neil Bhatt) उर्फ़ विराट के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि नील सेट पर उनके साथ बहुत स्वीट हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.आयशा ने सेट के दौरान होने वाली बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि "उन्होंने मुझसे क्या सीखा वो तो मैं नहीं बता सकती, मैंने तो काफी कुछ सीखा है क्योंकि मैं बहुत भोली थी और वह मेरे लिए बहुत प्यारे थे."शुरुआत में मुझे सेट पर बहुत परेशानी होती थी, उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे लक्ष्य पर बने रहना है और बहुत सी चीजें जैसे तकनीकी बातें भी बताई स्क्रिप्ट को लेकर आयशा ने बताया कि मुझे स्क्रिप्ट हमेशा याद रहती थी , और वह जानते थे कि मुझे सब याद है लेकिन, मुझे कभी भी यकीन नहीं था कि हम एक बार में पूरा करेंगे कि नहीं,. तो सर बोलते थे हमने यह कैमरा सेट किया है, 3-4 कैमरा लगा दिए हैं, आप लोग बस आगे बढ़ें और प्रदर्शन करें. हमने एक बार रिहर्सल किया और मैं अभी भी स्क्रिप्ट देख रही थी और वह बस आकर मुझसे कहते थे, 'तुम यह कर लोगी, चलो बस करते हैं' हो जाएगा और बहुत शांति से, 'तू कर लेगी. चल चल, करते हैं' तो, इस तरह, वह बहुत प्यारे थे."

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited