Exclusive: एकता कपूर के नए शो का हुआ नामकरण, स्पाईसी केमिस्ट्री से तूफान मचाएंगे हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी
Exclusive Harshad Chopda Shivangi Joshi Paired For Ekta Kapoor Show: टीवी की डेली सोप क्वीन एकता कपूर नए शो के साथ टीवी की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि शो के लिए हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के नाम पर मुहर लग चुकी है।

शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के नए शो का हुआ नामकरण
Exclusive Harshad Chopda Shivangi Joshi Paired For Ekta Kapoor Show: डेली सोप क्वीन एकता कपूर हर बार अपने धमाकेदार सीरियल्स से टीवी की दुनिया में तूफान मचाती नजर आती हैं। एकता कपूर की छोटे पर्दे पर बनाई गई जोड़ियां भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। बीते काफी वक्त से एकता कपूर के अपकमिंग शो के लिए हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम सामने आ रहा है। हालांकि ये मामला पहले केवल अफवाहों तक सीमित था। लेकिन खास बात तो यह है कि अब शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की फ्रेश जोड़ी पर एकता कपूर की मुहर लग चुकी है। टेली टॉक/टाइम्स नाउ के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के अपकमिंग शो को टाइटल भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: बादशाह के गाने 'मोरनी' पर ठुमके लगाती दिखीं शिवांगी जोशी, इन टीवी हसीनाओं ने भी काटा जहर
टेली टॉक/टाइम्स नाउ को मिली एक्सक्लुसिव खबर के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के नए शो का नाम 'बहारें' है। खबर की मानें तो एकता कपूर का अपकमिंग शो 'बहारें' प्रेम कहानी पर आधारित होगा, जिसमें फैंस को हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। सीरियल का टाइटल ट्रैक 'बहारें' है, लेकिन अभी इसके नाम पर मेकर्स ने आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लगाई है।
बता दें कि छोटे पर्दे पर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को ऑफस्क्रीन लोग कई बार साथ देख चुके हैं। लेकिन ऑनस्क्रीन उन्हें साथ देखने के लिए अब दर्शकों की बेताबी बढ़ती जा रही है। शिवांगी जोशी से पहले एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ का नाम भी सामने आया था कि वह हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आ सकती हैं। लेकिन प्रणाली राठौड़ अब 'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्ट्रेस बनकर धमाकेदार एंट्री करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Tejasswi Prakash संग कभी कुकिंग कॉम्पिटिशन नहीं करेंगे Karan Kundrra, वजह जान छूट जाएगी आपकी हंसी

कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची Neha Kakkar के सपोर्ट में उतरे भाई Tony, बताई लेट होने की वजह

Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर

सेंसर बोर्ड ने इतने मिनट छोटी की फिल्म 'सिकंदर', सलमान खान का गाना 'अजीब दास्तां है ये' हुआ 11 सेकंड छोटा

Celebrity Masterchef: निक्की तंबोली-गौरव खन्ना के बीच हुई तगड़ी भिड़ंत, एक्टर ने मुंह पर मारे गाजर के छिलके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited