Bigg Boss 16 से निकलते ही शालीन भनोट ने काटा चिकन वाला स्पेशल केक, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट से ज्यादा फेमस तो उनका चिकन हो गया है। पूरे सीजन में वह बिग बॉस से लगातार चिकन की मांग करते नजर आए हैं। अब घर से निकलने के बाद भी ये चिकन उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह एक चिकन स्पेशन केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

Shalin Bhanot Special Chicken Cake
- शालीन भनोट ने घर से निकलने के बाद काटा चिकन स्पेशन केक।
- सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक।
- मशहूर रैपर एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का विनर एमसी स्टैन को चुना गया है। जिसके साथ ही अब सीजन भी खत्म हो गया है और घर में मौजूद सारे सदस्य अब घर के बाहर अपने नॉर्मल लाइफ में लौट गए हैं। अब टीवी एक्टर शालीन भनोट का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट को चिकन के लिए भी जाना जाता है। घर में शालीन से ज्यादा फेमस तो उनका चिकन हो गया है। पूरे सीजन में वह बिग बॉस से लगातार चिकन की मांग करते नजर आए हैं। अब घर से निकलने के बाद भी ये चिकन उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह एक चिकन स्पेशन केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। शालीन भनोट का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह एक चिकन स्पेशन केक कट कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शालीन का एक बार फिर मजाक उड़ा रहे हैं। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
शालीन भनोट ने काटा चिकन स्पेशल केक
बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट शुरुआत से ही चिकन की मांग करते दिखे हैं। वह लगातार बिग बॉस से चिकन भेजने के बारे में कहते रहते थे। एक समय पर आकर बिग बॉस फैंस भी शालीन की इस बात से चिढ़ने लगे थे। अब घर से निकलने के बाद भी शालीन भनोट का चिकन-चिकन वाला राग जारी है। बिग बॉस फिनाले के बाद एक फैन ने शालीन भनोट को स्पेशन केक गिफ्ट किया है। जिसमें चिकन, जिम के साइन बने हए हैं। इन फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'न तो शालीन चिकन का पीछा छोड़ेगा और न ही चिकन शालीन का पीछा छोड़ने वाला है।'
फराह खान की पार्टी में नजर आए बिग बॉस कंटेस्टेंट
फिल्ममेकर फराह खान हर बार बिग बॉस खत्म होने के बाद अपने घर पर एक पार्टी आयोजित करती है। इस बार भी फराह खान की पार्टी में बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट जमकर डांस करते नजर आए हैं। शालीन भनोट भी फराह खान के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं अर्चना गौतन, अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी के डांस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस

Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल

Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'

Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: गोली की रफ्तार से बढ़ रही है पुष्पा 2 की कमाई, शनिवार को तो मचा दिया बवाल

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन की फिल्म का कहर, दूसरे रविवार को किया धमाकेदार कलेक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited