Anupamaa छोड़ने से पहले इमोशनल हुए सागर पारेख, वनराज के गले लगकर जताया दर्द

Anupamaa Actor Sagar Parekh Gets Emotional For Sudhanshu Pandey: टीवी के मशहूर एक्टर सागर पारेख का जल्द ही 'अनुपमा' से पत्ता कटने वाला है। शो छोड़ने से पहले सागर पारेख ने ऑनस्क्रीन पिता वनराज यानी सुधांशु पांडे संग तस्वीर साझा की, जिसमें वह भावुक नजर आए।

'अनुपमा' से जाने से पहले भावुक हुए सागर पारेख

'अनुपमा' से जाने से पहले भावुक हुए सागर पारेख

Anupamaa Actor Sagar Parekh Gets Emotional For Sudhanshu Pandey: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में एक साथ कई धमाके होने वाले हैं। दरअसल, शो में जल्द ही समर की मौत दिखाई जाएगी, जिसका पूरा इल्जाम अनुज के सिर पर आएगा। ऐसे में अनुमान लग रहा है कि सागर पारेख जल्द ही 'अनुपमा' (Anupamaa) को बाय-बाय कह देंगे। शो छोड़ने की खबरों के बीच खुद सागर पारेख भी भावुक नजर आए। उन्होंने ऑनस्क्रीन पिता सुधांशु पांडे संग कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने सुधांशु पांडे का शुक्रिया अदा किया। उनकी इस पोस्ट को लेकर फैंस भी दुखी दिखाई दिेए।

यह भी पढ़ें: Imlie के सेट पर हुआ भयंकर हादसा, 25 वर्षीय लाइटमैन की हुई मौत

'अनुपमा' (Anupamaa) के समर यानी सागर पारेख (Sagar Parekh) की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सागर पारेख ने सुधांशु पांडे संग तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "लोग कहते हैं कि सम्मान कमाया जाता है। ईमानदारी की सराहना होती है। विश्वास जीता जाता है और बॉन्ड बनाया जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि बॉन्ड आसानी से बन गया और खासकर के आपके साथ सर। मुझे अपने दोस्तों और परिवार का हिस्सा समझने के लिए आपका शुक्रिया सर।" सागर पारेख की इस पोस्ट पर खुद सुधांशु पांडे ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने सागर पारेख की तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "आप नगीना हो मेरे बच्चे।"

सागर पारेख की पोस्ट देख फैंस के बीच मची खलबली

'अनुपमा' (Anupamaa) एक्टर सागर पारेख (Sagar Parekh) की पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने सागर पारेख को न जाने की सलाह देते हुए लिखा, "आप क्यों जा रहे हो सर।" वहीं दूसरे यूजर ने मिन्नतें करते हुए लिखा, "समर प्लीज आप मत जाओ, आप और डिंपल एक साथ काफी अच्छे लगते हो। आप चले जाओगे शो से तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited