सपना चौधरी के देसी अंदाज ने लूटी ली महफिल, बोलीं- लोग मारते थे ताने, लेकिन मैं...

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक इवेंट में देसी अंदाज में नजर आईं। सपना ने इवेंट में अपनी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग मुझे ताने मारते थे। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं अपनी लाइफ में गिरी हूं, उठी हूं और फिर चली हूं। सपना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

sapna chaudhary

sapna chaudhary (credit pic: social media)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दुनियाभर में सपना की फैन फॉलोइंग है। सपना ने अपने जबरदस्त डांस से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। भले ही सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन उन्होंने ये नाम अपनी मेहनत के बलबूते बनाया है। सपना अपने किलर मूव्स से दर्शकों को इंप्रेस करना का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपने जर्नी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, सबर करो सबके चेहरे याद है। वक्त की सुई वापस लौटकर फिर आने वाली है। सपना ने एक इवेंट में बताया थी सबकी जिंदगी में वो दौर आता है जब वो गिरता है और फिर संभलता है।

लोग मारते थे सपना को ताने

सपना ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, मेरी जिंदगी शुरू से ऐसी ही है, मैं गिरती हूं, उठती हूं, संभलती हूं और फिर चलती हूं। शादी हुई, बच्चा हुआ। लोगों ने ताने मारे थे सपना अब नहीं आएगी। लेकिन मां बनने के बाद महिला और शक्तिशाली हो जाती है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक बच्चे की मां हूं। मुझे गिराओ, मैं उठूंगी और फिर चलूंगी।

बचपन से काम कर रही हैं सपना

सपना के लिए ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था। लंबी बीमारी की वजह से सपना के पिता का निधन हो गया था। सपना ने पिता के जाने के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी खुद उठा ली। उन्होंने 14 साल की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था ताकि परिवार का गुजारा हो सकें। इसके बाद सपना ने एक डांस ग्रुप ज्वाइंन कर लिया। ये डांस ग्रुप हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में परफॉर्म करता था। इस तरह से सपना के डांस को पहचान मिली। उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला। सपना बिग बॉस जैसे शो भी नजर आ चुकी हैं । सपना इन दिनों म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited