बॉक्स ऑफिस

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 7: 200 करोड़ से बस चंद कदम दूर अजित कुमार की फिल्म, जानिए 7वें दिन कितना हुआ कलेक्शन

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 7: अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली'(Good Bad Ugly) इस समय बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अब ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है।

Good Bad Ugly

Good Bad Ugly

Good Bad Ugly Box Office Collection: अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली'(Good Bad Ugly) 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है।

अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म जाट से हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अजित कुमार की फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने 29.25 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़, तीसरे दिन 19.75 करोड़ और चौथे दिन 22.3 करोड़ रुपए कमाए थे। पांचवें दिन 'गुड बैड अग्ली' का कलेक्शन 15 करोड़ और छठे दिन 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वही 7वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया है।

200 करोड़ का आकड़ा जल्द करेगी पार

फिल्म ने भारत में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनिया भर में इस बात से अजित कुमार के फैंस के बीच काफी ज्यादा खुश का माहौल है।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

गुड बैड अग्ली में अजित कुमरा के अलावा और त्रिशा,अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद और रघु राम भी हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह रेड ड्रैगन उर्फ एके नामक एक सेवानिवृत्त गैंगस्टर की कहानी है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए सेवानिवृत्ति से बाहर आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला
पूनम शुक्ला Author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n... और देखें

End of Article