Chhaava Advance Bookings Update: 'पठान'-'जवान' के धूल चाटने के लिए विक्की कौशल की 'छावा' ने कसी कमर, लेगी तगड़ी ओपनिंग

Chhaava Advance Bookings Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म 'छावा' (Chhaava) इसी शुक्रवार यानी 14 फरवरी के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर भी धांसू एडवांस बुकिंग दर्ज करा रही है। फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग लेगी।

Chhaava Advance Bookings Will Beat Pathaan-Jawan Records

Chhaava Advance Bookings Will Beat Pathaan-Jawan Records

Chhaava Advance Bookings Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी के दिन दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल को छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में देखा जाएगा। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए इस मूवी के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक विक्की कौशल की मूवी 'छावा' ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी कई रिकार्ड्स को तोड़ दिया है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही टिकट खिड़की पर करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी है। इस समय 'छावा' को रिलीज होने में पूरे 2 दिन बाकी है और लोग धडल्ले से इसकी टिकट्स बुक कर रहे हैं।

'पठान'-'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ेगी विक्की कौशल की 'छावा'

ऑलवेज बॉलीवुड ने अपने एक्स अकाउंट पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की एडवांस बुकिंग्स को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। ट्वीट के मुताबिक कल 6.30 बजे तक इस मूवी की 2,68,500 टिकट्स बिक चुकी थीं। आने वाले दिनों में यह मूवी 'जवान' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 'छावा' को रिलीज होने में 2 दिन बाकी है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी यह मानना है कि फिल्म 'छावा' पहले दिन उम्मीद से बढ़कर ओपनिंग लेने में सफल रहेगी।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में दिखाई देंगी। इस मूवी में रश्मिका को येसूबाई का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह शाहजहां के तीसरे पुत्र मुज्जफर मुहीउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब आलमगीर के किरदार में दिखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited