Trade Talk: इन 2 कारणों के चलते फ्लॉप हुई Shehzada और Selfiee, वरना Akshay-Kartik भी कमाते करोड़ों
Why Shehzada-Selfiee gets flop on box office: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी सिनेघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पायी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने इसके दो बड़े कारण बताए हैं। गिरीश जौहर के अनुसार शहजादा और सेल्फी साउथ की रीमेक थीं, जिसका इनकी कमाई पर भारी असर पड़ा है।
Trade Talk: इन 2 कारणों के चलते फ्लॉप हुई Shehzada और Selfiee, वरना Akshay-Karrtik भी कमाते करोड़ों
Why Shehzada-Selfiee gets flop on box office: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री लम्बे वक्त से फ्लॉप फिल्मों का दर्द झेल रही है। कोरोना खत्म होने के बाद से ही बॉलीवुड की बहुत कम फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी के साथ की थी, जिसकी कमाई ने यह बात साबित कर दी थी कि दर्शक सिनेमाघरों की ओर आने के लिए तैयार हैं। हालांकि शहजादा और सेल्फी की खराब हालत ने फिर से ट्रेड एक्सपर्ट्स और निर्माताओं को परेशान कर दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स यही सोच रहे हैं कि पठान जहां 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, वहीं शहजादा और सेल्फी जैसी फिल्में 50 करोड़ का कारोबार भी क्यों नहीं कर पायी?
जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि इसके दो बड़े कारण हैं। पहला कारण है शहजादा और सेल्फी दोनों ही फिल्में साउथ की रीमेक थीं। बॉलीवुड दर्शक लम्बे वक्त से रीमेक फिल्में देखते आ रहे हैं और अब वो ओरिजनल कंटेंट देखना चाहते हैं। शहजादा और सेल्फी के ये साथ ये सबसे बड़ा नकारात्मक प्वाइंट था।
दूसरा कारण बताते हुए गिरीश जौहर ने कहा है कि शहजादा और सेल्फी के ट्रेलर्स दर्शकों के भीतर उत्साह पैदा करने में नाकामयाब रहे थे। इनके ट्रेलर्स ने दर्शकों को ऐसी फीलिंग दी कि मेकर्स जबरदस्ती कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण भी दर्शक सिनेमाघरों की ओर नहीं लौटे।
गिरीश जौहर ने अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा है कि कार्तिक आर्यन की शहजादा ने जिस तरह का कारोबार किया है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि एक्टर का फैनबेस बढ़ गया है। कार्तिक नई जनरेशन के सफल एक्टर हैं और उनके फैंस की तादाद बढ़ती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited