'The Immortal Ashwatthama' में रिप्लेस किए जाने पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं कर्मा में विश्वास...'

Vicky Kaushal on Replaced in The Immortal Ashwatthama: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को निर्माताओं ने बिग बजट फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) ऑफर की थी। हालांकि कुछ दिनों पहले उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। अब विक्की कौशल ने फिल्म से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ दी है।

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal on Replaced in The Immortal Ashwatthama: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) 22 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद विक्की कौशल स्टारर को देखने के लिए दर्शक बेताब थे। आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की कौशल भजन कुमार का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने ' द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) से बाहर होने पर जुबान खोल दी है। आइए जानें अभिनेता ने क्या कहा है?

बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए विक्की कौशल ने उन फिल्मों के बारे में बात की, जिनमें उन्हें कास्ट नहीं किया गया था। बता दें विक्की कौशल को मेकर्स ने फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' से बाहर कर दिया गया है। विक्की कौशल ने कहा कि मैं कर्मा में विश्वास रखता हूं और जब ऐसी चीजें होती हैं तो मैं इनसे निपटना जानता हूं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल की जगह अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आ सकते हैं।

विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्या ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ पहली बार साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर दिखाई देंगी। दोनों की इस जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। इस फिल्म से पहले विक्की कौशल को 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited