Baby John: Varun Dhawan की चोरी पर पड़ी फैंस की नजर, पोस्टर देख लोग बोले 'वुल्वरीन से कॉपी...'

Varun Released new poster of Baby John: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म बेबी जॉन (Baby John) का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस ने मेकर्स पर चोरी के आरोप लगा दिए हैं। फैंस का कहना है कि बेबी जॉन का नया पोस्टर वुल्वरीन से कॉपी है।

Baby John New Poster

Baby John New Poster

Varun Released new poster of Baby John: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग मूवी बेबी जॉन का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। वरुण धवन फिल्म बेबी जॉन में दमदार एक्शन सीन्स परफॉर्म करते दिखाई देंगे। पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं, जिस कारण वरुण धवन ने साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ मिलकर बेबी जॉन बनाई है। फिल्म बेबी जॉन (Baby John) का नया पोस्टर शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा है, 'आप सब लोग एक वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए। बेबी जॉन आप सबके करीबी सिनेमाघरों में 31 मई 2024 के दिन रिलीज होगी।'

बेबी जॉन से करियर को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे वरुण धवन

अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई हैं। फिल्म बेबी जॉन के माध्यम से वो अपने डूबते करियर को बचाने की कोशिश करेंगे। साउथ के फिल्मकार पिछले कुछ समय से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं, जिस कारण वरुण ने इस बार साउथ का रुख किया है। फिल्म बेबी जॉन का टीजर कुछ समय पहले दर्शकों के सामने आया था, जिसने काफी तहलका मचाया था। वरुण धवन बेबी जॉन से अपनी इमेज चेंज करने के मूड में हैं।

वुल्वरीन से कॉपी लग रहा है वरुण धन की बेबी जॉन का पोस्टर

वरुण धवन ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर रिलीज किया, वैसे ही लोगों ने मेकर्स पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने वुल्वरीन के पोस्टर को कॉपी किया है। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वरुण ओरिजनल फिल्म ला रहे हैं, जिसका पोस्टर कॉपी है...।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited