Uunchai Box Office Collection Day 5: अमिताभ बच्चन स्टारर की कमाई में दिखी इतने प्रतिशत की गिरावट, देखें आंकड़े

Uunchai Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'उंचाई' की कमाई में 5वें दिन थोड़ी गिरावट देखी गई है। इसके बाद भी फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 13 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिए है।

Unnchai

Unnchai

Uunchai Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। 11 नवंबर के दिन रिलीज हुई 'उंचाई' को 5 दिन पूरे हो गए हैं। इन 5 दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है। इस फिल्म के साथ 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' और सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' भी रिलीज हुई थीं। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। इस फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

5वें दिन भी 'उंचाई' ने की धांसू कमाई

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'उंचाई' में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के अलावा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa), सारिका (Sarika), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और बोमन ईरानी (Boman Irani) भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। उम्रदराज लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म के 5वें दिन की कमाई की बात करें, तो इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद फिल्म ने 5वें दिन 1.76 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 13.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

अमिताभ बच्चन स्टारर 'उंचाई' ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म 3.64 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन इसने 4.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चौथे दिन भी फिल्म 1.88 रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी। फिल्म पहला हफ्ता खत्म होने से पहले 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited