Sushmita Sen Birthday: मिस इंडिया में गाउन पहनने के लिए सुष्मिता सेन के पास नहीं थे पैसे, अपनी मेहनत से यूं बदली जिदंगी

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई उतार- चढ़ाव देखें हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं।

Sushmita Sen Birthday: मिस इंडिया में गाउन पहनने के लिए सुष्मिता सेन के पास नहीं थे पैसे, अपनी मेहनत से यूं बदली जिदंगी

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस उम्र के इस पड़ाव में बेहद खूबसूरत और फिट हैं। सुष्मिता ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। सुष्मिता इन दिनों वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। एक्ट्रेस की जिदंगी में नाम और शोहरत तो है ही, लेकिन उनकी लाइफ बहुत इंस्पायरिंग हैं। एक्ट्रेस ने कम उम्र से छोटे- मोटे मॉडिलिंग शोज में काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मिस यूनिवर्स जीतना एक एतिहासिक मोमेंट था, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसके पीछे की जर्नी काफी प्ररेणादायक है।

सरोजनी नगर के ट्रेलर से सुष्मिता ने बनवाया था अपना गाउन

उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स में पहनने के लिए मेरे पास कोई महंगे कपड़े नहीं थे और हमारे पास उतने पैसे भी नहीं थे कि हम खरीद सकें। ऐसे में मेरी मां ने कहा सब तुम्हें देखेंगे तुम्हारें कपड़े को नहीं। इसके बाद मैंने दिल्ली की सरोजनी नगर से कपड़ा खरीदा। उसे हमारे घर के पास कपड़े सिलने वाले ट्रेलर को दे दिया। मम्मी ने कहा अच्छे से सिलना, टीवी पर आएगा। उन्होंने आगे कहा, मेरी मम्मी ने उसी बचे कपड़े से गाउन में फूल का डिजाइन बनाया। उन्होंने काले रंग की जुराबों से ग्लव्स बनाए थे। उस समय मुझे समझ आया कि सपने पूरे करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती है।

सुष्मिता सेन कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं। लेकिन डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के कहने पर वो फिल्मों में आईं। एक्ट्रेस को पहला ब्रेक महेश भट्ट ने अपनी फिल्म दस्तक में दिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। लेकिन इस फिल्म के बाद भी उन्हें कई फिल्मों में काम मिला। एक्ट्रेस को बीवी नंबर 1, मैं हूं न, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited