बॉलीवुड

'VVAN' को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया बड़ा अपडेट, 'परम सुंदरी' के बाद होगा बड़ा धमाका?

Sidharth Malhotra's Next is VVAN: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'वन-फाॅर्स ऑफ द फारेस्ट' (VVAN – Force of the Forest) की शूटिंग कर दी है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

Sidharth Malhotra's Next VVan

Pic Credit: Instagram

Sidharth Malhotra's Next is VVAN: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अब बड़ी सूझ्भूझ के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 'परम सुंदरी' की सफलता के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'वन-फाॅर्स ऑफ द फारेस्ट' (VVAN – Force of the Forest) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'वन' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर कर फैन्स की बेताबी को बढ़ा दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद की एक फोटो शेयर की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की एक झलक साझा की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शूटिंग के दौरान की एक फोटो भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'जंगल में भटकती निगाहें।' इस कैप्शन ने फैन्स की बेताबी भी बढ़ा दी है। 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया अहम भूमिका में दिखाई देंगे। दोनों एक्टर्स की इस नई जोड़ी को बड़े परदे पर रोमांस करते हुए देखने के लिए ऑडियंस बेताब है।

Sidharth Malhotra's Post

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले साल एक दिलचस्प पोस्ट के जरिए इस प्रोजेक्ट 'वन' की घोषणा की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा द्वारा निर्देशित यह एक पावरहाउस टीम के साथ इस थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी के लिए 'वन - फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' के एक्सपीरियंस को शेयर करने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वन' मूवी दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के निर्देशन में बनने जा रही है। यह मूवी शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित होगी। इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) दोनों मिलकर कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार
ललित कुमार Author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ... और देखें

End of Article