संजय दत्त की हूबहू कॉपी दिखता है बेटा शहरान, यूजर्स बोले- ये भी संजू बाबा की तरह बनेगा स्टार

संजय दत्त हाल ही में अपने परिवार के साथ लंच पर निकले थे। एक्टर इस दौरान अपनी पत्नी और दोनों जुड़वां बच्चों के साथ दिखाई दिए। इस दौरान संजय दत्त के बेटे ने लोगों का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।

sanjay dutt

sanjay dutt (credit pic: social media)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने परिवार के साथ लंच पर निकले थे। एक्टर अपनी पत्नी मान्या दत्त (Maanyata Dutt) और दोनों जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा दत्त के साथ नजर आए। संजय ने अपने परिवार के साथ पैपराजी को कई पोज दिए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एक्टर के बेटे शहरान दत्त ने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्टर के बेटे शारान सिर्फ 12 साल के हैं। उनका हेयर स्टाइल अपने पिता से काफी मिलता हैं। वीडियो में संजय प्रिंटेड शर्ट और खाकी पैंट्स पहने हुए दिखाई दिए। वहीं उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी कैजुअल लुक में दिखाई दिए। यूजर्स संजय दत्त के बेटे शहरान को उनकी कार्बन कॉपी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, संजू बाबा का बेटा बिल्कुल सुनील दत्त बाबा जी की तरह है। दूसरे यूजर ने लिखा, संजय दत्त जैसे आंखें और हेयर स्टाइल। तीसरे यूजर ने लिखा, जूनियर संजू बाबा। संजय और मान्या ने इस महीने की शुरुआत में 15वीं वेडिंग एनीवर्सरी सेलिब्रेट की थी। एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए स्पेशल नोट लिखा था।

संजय दत्त के बेटे का वीडियो वायरल

संजय और मान्यता ने 11 फरवरी 2008 को शादी की थी। कपल ने एक- दूसरे को कई साल तक डेट किया था। शादी के दो साल बाद संजय दत्त के दो जुड़वां बच्चे हुए। संजय और मान्यता अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। एक्टर ही हाल ही में शमशेरा रिलीज हुई थी। शमशेरा में संजय दत्त का रोल दर्शकों को काफी पंसद आया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। संजय ने कुछ समय पहले ही अर्शद वार्शी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म का ऐलान किया था। संजय और अर्शद ने इससे पहले ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited