Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: इस दिन रिलीज होगी रणवीर-आलिया स्टारर फिल्म, करण जौहर ने की अनाउंसमेंट

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date: बॉलीवुड के फेमस निर्माता करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म अब अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। फिल्म में दूसरी बार बड़े परदे पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी।

Rocky and Rani ki Prem Kahani

Rocky and Rani ki Prem Kahani

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर काफी समय से अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना अज्मी जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है। करण जौहर ने 'रॉक और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए लगभग 7 सालों के बाद एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। हाल ही में करण जौहर ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

इंस्टाग्राम एक स्पेशल नोट साझा करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा, '7 सालों के बाद मैं अपने पहले घर यानी सिनेमा की ओर लौट आया हूं। मुझे अपनी फिल्म के सेट पर एक नहीं बल्कि कई शानदार एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। कलाकारों की टुकड़ी की पारिवारिक उदासीन भावना, दिल को छू जाने वाला म्यूजिक बनाना और एक ऐसी कहानी जो हमारी पारिवारिक परंपराओं की जड़ों तक जाती है। एक फिर वहीं समय आ गया है जब आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, पॉपकॉर्न खरीदने और बड़े पर्दे पर सिर्फ प्यार और एंटरटेनमेंट देखने का इंतजार कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।'

दूसरी बार नजर आएगी रणवीर-आलिया की जोड़ी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को बड़े परदे पर एक साथ पहली बार फिल्म 'गली बॉय' में देखा गया था। फिल्म में दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। यही वजह है कि करण जौहर ने दोनों एक्टर्स की लोकप्रियता को देखते हुए 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए रणवीर-आलिया को चुना। वैसे आप इस फिल्म को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? इस बारे में कमेंट के जरिए अपनी राय जरुर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited