Ranveer Singh बचपन से बनना चाहते थे Don, फोटो शेयर कर फैंस से कही दिल की बात

Don 3: रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 को लेकर सुर्खियों में है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की क्यूट तस्वीरें शेयर की है। फोटो में एक्टर बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि वो बचपन से हीरो बनना चाहते थे।

ranveer singh

Ranveer SingH Don 3 (credit pic: instagram)

Don 3: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए टीजर शेयर किया था। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे। डॉन 3 में रणवीर को दमदार अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। एक्टर ने फिल्म के अनाउंसमेट के बाद अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने प्यार सा कैप्शन में लिखा है।

ये भी पढ़ें- OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिलने से नाराज पंकज त्रिपाठी, बोले- 'जिनके लिए फिल्म बनाई वो ही नहीं देखेंगे'

एक्टर बचपन की एक फोटो में हाथों में बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे फोटो में कैमरा में क्यूट पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, मैं इस बात का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। बचपन से मुझे फिल्मों से प्यार था। बाकी लोगों की तरह मैंने भी हिंदी सिनेमा के goat शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को पूजा है। मैं हमेशा से उनकी तरह बनना चाहता था। मैं बचपन से इन लोगों की तर बनना चाहता था।

बचपन से डॉन बनना चाहते थे रणवीर

एक्टर ने आगे लिखा, मैं समझता हूं डॉन का रोल प्ले करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस मुझ पर भी प्यार बरसाए जैसे पिछले कुछ सालों में उन्होंने मेरे हर कैरेक्टर को प्यार दिया है। फरहान और रितेश तुम दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं तुम्हारे भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। डॉन 3 में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हो सकती हैं। लेकिन मेकर्स ने किसी भी नाम को ऑफिशियल नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited