Image Source: Randeep Hooda Instagram
Randeep Hooda talk about Laal Rang 2: बॉलीवुड के शानदार एक्टर में से एक रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda) अक्सर अपनी फिल्मों से फैंस को हैरत में डाल देते हैं। अभिनेता की कुछ फिल्में हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ती हैं। फिर चाहे बात हो रंग रसिया की या लाल रंग की। ये अलग जॉनर की ही फिल्में उन्हें औरों से अलग बनाती हैं। लाल रंग, रणदीप हुड्डा की ऐसी फिल्म है, जिसके गाने से लेकर डायलॉग सब फेमस हुए थे। जब यह फिल्म आई इसे खूब पसंद किया गया था। साथ ही फिल्म चलने के बाद रणदीप ने दर्शकों को इसके पार्ट 2 लाने का भी वादा किया था। बाद में पार्ट 2 की ये कहानी कहीं छिप गई, अब एकबार फिर से रणदीप हुड्डा ने लाल रंग के पार्ट 2 पर बात की है।
हाल ही में एचटी सिटी के साथ बातचीत में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म लाल रंग 2 पर बात की। एक्टर की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस को उन्होंने देरी होने की वजह बताई। रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda) ने कहा, "यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं यह फिल्म करना पसंद करूंगा, लेकिन आधे-अधूरे मन से नहीं, न ही उस तरह जैसे हमने पहले भाग की शूटिंग की थी। हम उचित साझेदारों की तलाश में हैं जो हमारे साथ आएं और पहले भाग के साथ न्याय करें, जो किसी कल्ट से कम नहीं है।" बता दें कि 2016 में रणदीप हुड्डा और सैयद अहमद ने लाल 2( Laal Rang 2) रंग की घोषणा की थी। उसके बाद फिल्म का कोई जिक्र देखने को नहीं मिला।
इससे पहले अप्रैल 2025 में, रणदीप हुड्डा( Randeep Hooda) ने फिल्म की रिलीज के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था, "लाल रंग के 9 साल - और प्यार अभी भी गहरा है। एक बोल्ड कहानी के रूप में शुरू हुई यह एक कल्ट क्लासिक बन गई, इसके लिए आपका धन्यवाद। यह खून, भाईचारा और वह बंधन है जो समय के साथ और मजबूत होता गया है। इस फिल्म को मिल रहे प्यार के हर अंश के लिए आभारी हूं.."
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।