Syria-Turkey Earthquake: प्रियंका चोपड़ा से आलिया भट्ट तक, तुर्की में आए भूकंप पर सेलेब्स ने जताया दुख

celebs express grief on turkey and syria earthquake: तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक कई लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए रिएक्शन दिए हैं।

Turkey and Syria earthquakes

Turkey and Syria earthquakes

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

these celebs express grief on turkey and syria earthquake: तुर्की और सीरिया में कुदरत का दर्दनाक बरपा है। तेज तर्रार भूकंप के चलते इन जगहों पर भारी तबाही मची है, जिसके चलते सैंकड़ों लोगों की जान चल गई है। हर तरफ तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) में मची ही इस हाहाकार के बारे में चर्चा तेजी से हो रही है। इसके साथ ही जान-माल का भारी नुकसान भी इन दो देशों को झेलना पड़ा है। तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक कई लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए रिएक्शन दिए हैं।

तुर्की और सीरिया में मचे भूकंप के बवंडर पर हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिय भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शोक जताया है। आलिया की इंस्टा स्टोरी में इस भूकंप से मची तबाही के मंजर की एक तस्वीर साफ दिखाई दी जा सकती है। इस फोटो के कैप्शन पर आलिया ने लिखा है- 'ये दिल तोड़ने वाला है...।'

आलिया के अलावा ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इंस्टा स्टोरी में तुर्की और सीरिया भूकंप से मचे कोहराम की तस्वीर को शामिल रखा है और इसे कुदरत के खूनी खेल को विनाशकारी बताया है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल पर तुर्की और सीरिया के लिए प्रार्थना कर वहां के खराब हालात पर दुख जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'काफी विनाशकारी भूकंप था यह, उम्मीद है लोग जल्दी इन सब से बाहर निकल पाएंगे।'

राजकुमार राव, शिल्पा शेट्टी, सोनी राजदान सहित हिंदी सिनेमा के कई और फिल्मी सितारों ने तुर्की और सीरिया हुए इस दर्दनाक हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है और साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। देश के खराब हालात देखते हुए जानी-मानी अभिनेत्री बिरसे अकाले ने भी दुनिया से मदद मांगी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited