Poonam Pandey द्वारा मौत का मजाक बनाने पर भड़के अली गोनी, राहुल वैद्य बोले- कलियुग में स्वागत है...

Aly Goni Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने मौत की खबर फैलाई थी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए ये कदम उठाया था। इस मामले पर अब अली गोनी का गुस्सा फूटा है। उनका कहना है कि ये सब मजाक नहीं होता।

पूनम पांडे पर भड़के अली गोनी

पूनम पांडे पर भड़के अली गोनी

Aly Goni Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर खबर थी कि उन्होंने 32 वर्ष की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लेकिन मौत की खबर फैलाने के अगले ही दिन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने खुद इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर व उसके उपचार की जानकारी लोगों को देना चाहती थीं। पूनम पांडे द्वारा मौत का मजाक बनाने पर लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। उनके साथ-साथ अब मामले पर टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट अली गोनी (Aly Goni) का भी गुस्सा फूटा है।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Death: इन 9 गंभीर विवादों से घिरी थीं पूनम पांडे, सरेआम कपड़े उतारने का कर चुकी हैं वादा

अली गोनी (Aly Goni) ने ट्वीट कर पूनम पांडे (Poonam Pandey) व उनकी टीम को फटकार लगाई है। अली गोनी ने पूनम पांडे के झूठी मौत की खबर फैलाने पर लिखा, "ये बहुत ही घटिया तरीका था और कुछ नहीं। आप लोगों को क्या लगता है कि ये सब मजाक है? तुम्हें और तुम्हारी पीआर टीम का बहिष्कार कर देना चाहिए। आप लोग सच में लूजर हो। और मीडिया पोर्टल, जिनपर हमने इतना विश्वास किया। आप सभी पर शर्म आती है।" बता दें कि पूनम पांडे के मौत की खबर की पुष्टि खुद उनकी पीआर टीम द्वारा की गई थी। उनकी पीआर टीम का कहना था कि अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में वह कानपुर में थीं।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) के जिंदा होने की खबर सुनकर माही विज ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने पूनम से जुड़ी पोस्ट पर लिखा, "मैंने पहले ही कहा था कि ये जिंदा होगी।" बता दें कि बीते दिन राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने भी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे नहीं लगता पूनम का निधन हुआ है। वहीं आज भी उन्होंने अपने दावे पर ताल ठोकते हुए कहा, "और मैं सही था। अब पूनम ठीक है तो मैं जाहिर तौर पर कह सकता हूं कि आरआईपी पीआर/मार्केटिंग। सहनशील और वायरल कैंपेन शुरू करने का बहुत ही घटिया तरीका था। कलियुग में स्वागत है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited