नागा शौर्य ने की बेंगलुरु की बिजनेसवुमन अनुषा शेट्टी से शादी, हैदराबाद में हुई ग्रैंड वेडिंग की देखें तस्वीरें
Naga Shaurya and Anusha Shetty Wedding Photos: नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसमें फिल्म स्टार रस्मों को निभाते हुए दिख रहे हैं।
Naga Shaurya and Anusha Shetty
Naga Shaurya and Anusha Shetty Wedding Photos: साउथ एक्टर नागा शौर्य ने शादी कर ली है। 20 नवंबर को एक भव्य समारोह में बेंगलुरु की बिजनेसवुमन अनुषा शेट्टी के साथ नागा शौर्य शादी के बंधन में बंधे। बेंगलुरु में हुए इस वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पारंपरिक कपड़ों में कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है।
नागा शौर्य ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी अनुषा शेट्टी के गले में वरमाला पहनाई। इन दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे हैं। जिसमें दोनों सितारे पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन के लिबास में एक दूसरे के साथ में हुईं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फोटोज और वीडियोज में फिल्म स्टार नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी शादी की रस्मों को निभाते हुए दिख रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियोज में नवविवाहित कपल एक साथ अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। कर्नाटक में 19 नवंबर को मेहंदी और कॉकटेल पार्टी सहित शादी से पहले के कार्यक्रम हुए थे। शादी में उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित हर कोई इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद था।
नागा शौर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी 24वीं फिल्म में बिजी है। ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है।इ स फिल्म को फिलहाल एनएस 24 कहकर पुकारा जा रहा है। फिल्म को निर्देशक एसएस अरुणांचलम डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें नागा शौर्या दमदार एक्शन अवतार करते दिखेंगे। इससे पहले फिल्म स्टार कृष्णा वृंदा बिहारी फिल्म में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited