स्क्रू ढीला के लिए टाइगर श्रॉफ ने करण जौहर से मांगी मोटी रकम, अब मेकर्स ने खोली पोल

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर चर्चा में है। खबरों के मुताबिक एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म स्क्रू ढीला (Screw Dheela) के लिए फीस बढ़ा दी है। अब इस मामले में मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Tiger Shroff

Tiger shroff (Credit pic : instagram)

Tiger Shroff hike the fees for Screw Dheela: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म स्क्रू ढीला (Screw Dheela) करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। इससे पहले दोनों की जोड़ी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of the year 2) में नजर आई थी। इस फिल्म को दर्शक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। स्क्रू ढीला में टाइगर जबरदस्त एक्शन रोल में नजर आने वाले थे। मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए रोकने का फैसला लिया है। इसका कारण टागर श्रॉफ है। टाइगर ने करण जौहर से इस फिल्म के लिए 30 करोड़ की मांग की है। एक्टर का कहना है कि वो फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन फीस कम नहीं करेंगे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। इस रिपोर्ट पर मेकर्स ने अब चुप्पी तोड़ी है।

मेकर्स ने खबरों को बताया अफवाह

ईटी को दिए इंटरव्यू में मेकर्स की तरफ से सभी बातों को अफवाह बताया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों टाइगर श्रॉफ और करण जौहर के प्रोजेक्ट स्क्रू ढीला को लेकर कई खबरें सामने आई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये सभी खबरें अफवाह है। दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। अभी तक दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर किस तरह की बातचीत नहीं हुई।

पहले स्क्रू ढीला को लेकर ये अफवाह सामने आई थी कि डेट्स की वजह से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में समय लग रहा है। टाइगर इस समय कई प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। टाइगर फिलहाल बड़े मियां छोटे मियां, गणपथ और रैंबो जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों पर काम कर रहे हैं। फिलहाल स्क्रू ढीला पर काम शुरू होने में समय लगेगा। एक्टर अभी इन प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करने में बिजी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited