Jawan Movie Quick Review: शाहरुख खान की फिल्म देख फैन्स हुए इमोशनल, इंटरवल के बाद की कहानी ने किया हैरान

Jawan Movie Quick Review in Hindi (जवान मूवी रिव्यू): बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शाहरुख ने फिल्म में दर्शकों को एक सरप्राइज भी दिया है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म के पहले भाग की कहानी इस प्रकार है।

Jawan Movie Quick Review: शाहरुख खान की फिल्म देख फैन्स हुए इमोशनल, इंटरवल के बाद की कहानी ने किया हैरान

Jawan Movie Quick Review: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शाहरुख ने फिल्म में दर्शकों को एक सरप्राइज भी दिया है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म के पहले भाग की कहानी इस प्रकार है।

Jawan Movie Quick Review in Hindi (जवान मूवी रिव्यू): बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म को देखने के लिए कल रात से थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई हैं। फैंस फिल्म के लिए इतने बेताब हैं की जवान रिलीज होते ही कई लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी भी की। अब ऐसे में फिल्म की कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न्स हैं ये जानने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं। टाइम्स नए नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म का पहला भाग यानी फर्स्ट हाफ कैसा है।

Jawan Movie Review & Ratings in Hindi: Read Here

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) की पहले भाग की कहानी इस प्रकार है कि फिल्म की कहानी बिलकुल साउथ फिल्मों की तरह है। इसी के साथ दर्शकों के लिए सरप्राइज है की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फिल्म में डबल रोल हैं। एक्टर फिल्म में गरीबों की मदद करते हैं और सरकार के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाते हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी हैं जिनकी एंट्री से लेकर अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया है।

एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की एक्टिंग का हर कोई दर्शक कायल हो गया है। जहां जहां उनका किरदार है वो सब पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भारी पड़ें हैं। जवान की कहानी एक्शन से ज्यादा इमोशनल कर देने वाली है। इस फिल्म को एटली ने डाइरेक्ट किया है। अब फैंस का मानना है की फिल्म गदर 2 को पछाड़ देगी और कमाई में छप्परफाड़ कमाई भी करेगी। फिल्म का पहला शो देखने के लिए फैंस की भीड़ मूवी हॉल में देखी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited