वडोदरा कार एक्सीडेंट पर फूटा Janhvi Kapoor का गुस्सा, कहा-'सोचकर घिन आती है कि कोई...'

जान्हवी कपूर ने वडोदरा में हुई एक दुखद दुर्घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। इस हादसे में रक्षित चौरसिया नाम के एक शख्स ने कार से टक्कर मारकर कई लोगों की जान ले ली है। अब सोशल मीडिया पर उसका बयान वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस मामले में वो गलती स्वीकारने की बजाय बेशर्मी से अपनी सफाई दे रहा है।

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor

Janhvi Reacts To Vadodara Car Crash: वडोदरा में हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। बता दें गुजरात के वडोदरा में होलिका दहन के कुछ घंटे बाद एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। सभी इस वीडियो को देखने के बाद खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor ) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

जान्हवी कपूर का फूटा गुस्सा

जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह भयानक और गुस्सा करने वाला है। मुझे इस बात को सोचकर घिन आती है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का व्यवहार करके बच कैसे सकता है। चाहे वह नशे में हो या नहीं।"

बयान सुनने के बाद लोगों का खौल रहा खून

अब सोशल मीडिया पर आरोपी रक्षित का बयान जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सुनने के बाद भी लोगों का खून खौल रहा है। वीडियो में रक्षित बोल रहे हैं कि वो यहां से फ्री होते ही उन लोगों के घर जाएंगे, जिन्हें इस हादसे में चोट आईं है और जिस महिला की मौत हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि वो सभी से जाकर माफी मांगेंगे। जिस तरह से रक्षित अपने बयान में बात कर रहे थे वो सुनकर लोगों को और ज्यादा गुस्सा आ रहा है। सभी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited