हरीश व्यास की अगली फिल्म हरी-ओम में नई एंट्री, अंशुमन झा के साथ रघुवीर यादव भी हुए शामिल

​हरीश व्यास कहते हैं, 'मेरा मानना ​​है फिल्म की कास्टिंग करना आधी लड़ाई के बराबर है। अंग्रेजी में कहते हैं में संजय मिश्रा, अंशुमन और पंकज त्रिपाठी एकदम सही मिश्रण थे....।'

हरीश व्यास की अगली फिल्म हरी-ओम में नई एंट्री, अंशुमन झा के साथ रघुवीर यादव भी हुए शामिल

Raghuveer Yadav with Anshuman Jha in New entry in Harish Vyas's next film Hari-Om

तस्वीर साभार : Times Now Digital

'अंगरेजी में कहते हैं' और 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' की सफलता के बाद, पिछले साल यह घोषणा की गई थी कि हरीश व्यास 'हरि-ओम' के साथ संबंधों पर फिल्मों की अपनी ट्रीलॉजी को पूरा करने के लिए अंशुमान झा के साथ सहयोग करेंगे। अब यह पुष्टि हो गई है कि रघुवीर यादव पिता हरि के रूप में फिल्म के मुख्य कलाकारों में शामिल होंगे।

हरीश व्यास कहते हैं, 'मेरा मानना है फिल्म की कास्टिंग करना आधी लड़ाई के बराबर है। अंग्रेजी में कहते हैं में संजय मिश्रा, अंशुमन और पंकज त्रिपाठी एकदम सही मिश्रण थे। और हरि-ओम के साथ रघुवीर जी और अंशुमन को एक साथ लाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह किसी और की तरह एक पिता-पुत्र की कहानी है।' फिल्म सितंबर 2022 में भोपाल में शूट होगी। और नवंबर के अंत में शूटिंग खत्म करेंगे क्योंकि अंशुमन अक्टूबर में अपनी शादी के लिए एक महीने की छुट्टी लेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Shivangi Chauhan author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited