'Don 3' में रणवीर सिंह को टक्कर देंगे इमरान हाशमी, 'टाइगर 3' एक्टर ने बताया सच

Emraan Hashmi on Don 3: काफी दिनों से इमरान हाशमी को लेकर खबरें थी कि निर्माताओं ने उन्हें रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में विलेन का रोल ऑफर किया है। इन खबरों पर अब खुद इमरान हाशमी ने रिएक्शन देते हुए बता दिया है कि उन्हें ये फिल्म कभी ऑफर ही नहीं हुई थी।

Ranveer Singh and Emraan Hashmi

Ranveer Singh and Emraan Hashmi

Emraan Hashmi on Don 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को इस समय कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है। मीडिया से सामने आ रहीं कई रिपोर्ट्स में लगातार यह दावा किया जा रहा था कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) में निर्माताओं ने इमरान हाशमी को कास्ट करने का फैसला किया है। 'डॉन 3' में कास्ट होने की अफवाहों पर अब खुद इमरान हाशमी ने रिएक्शन देते हुए इन खबरों इ सच्चाई बताई है। आइए जानें क्या सच में इमरान हाशमी 'डॉन 3' में नजर आएंगे या नहीं?

21 फरवरी को इमरान हाशमी ने 'डॉन 3' मिलने की खबरों पर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं कभी भी 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं था। मुझे कभी भी फिल्म ऑफर नहीं की गई थी।' डॉन फ्रेंचाइजी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर इमरान हाशमी के स्पॉट होने के बाद खबरें आना शुरू हुई थीं कि अभिनेता को 'डॉन 3' में देखा जाएगा। हालांकि अब खुद इमरान हाशमी ने 'डॉन 3' का हिस्सा होने की खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का रोल निभाया था और इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड में दिखाई दी थीं। वहीं दूसरी ओर 'डॉन 3' की बात करें तो मेकर्स ने कल बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited