Love and War में Deepika Padukone से होगा आलिया-रणबीर का सामना, संजय लीला भंसाली करने वाले हैं बड़ा धमाका
Deepika Padukone Cameo in Love and War: लव एंड वॉर फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। इस बिग बजट फिल्म पर अब नई अपडेट आई है। फिल्म से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि इसमें दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) का कैमियो भी होगा। इस अपडेट ने फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है
Deepika Padukone Cameo in Love and War
Deepika Padukone Cameo in Love and War: संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर( love and War) का इंतजार फैंस एड़ी उठाकर कर रहे हैं। आलिया भट्ट( Alia Bhatt) , विक्की कौशल ( Vicky kaushal) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी ये फिल्म आए दिन नई हलचल पैदा कर रही है। एक तरफ जहां खबर सामने आई थी कि फिल्म में सोशल मीडिया सेंसशन ऑरी की एंट्री हुई है। वहीं अब नई अपडेट ने फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है। लव एंड वॉर में एक और बिग स्टार की एंट्री हो गई है।
लव एण्ड वॉर में दीपिका पादुकोण की एंट्री
लव एंड वॉर फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। इस बिग बजट फिल्म पर अब नई अपडेट आई है। फिल्म से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि इसमें दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) का कैमियो भी होगा। पहले जहां फिल्म में ऑरी की एंट्री कन्फर्म हुई थी, अब दीपिका पादुकोण का कैमियो ने लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया है। ऐसा लंबे समय बाद होगा जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक ही फिल्म में नजर आएंगे , इस खबर के बाद फैंस के बीच यही बात हो रही है कि संजय लीला भंसाली बड़ा धमाका करने वाले हैं।
कब रिलीज होगी लव एण्ड वॉर
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म लव एण्ड वॉर 20 मार्च 2026 को रिलीज की जाएगी। फिल्म के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर , विक्की कौशल, ऑरी को कन्फर्म कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में आलिया कैबरे डांसर का किरदार करेगी, वहीं रणबीर कपूर और विक्की कौशल आर्मी ऑफिसर बने नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर
रूपाली गांगुली ने खोलकर रखी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, कास्टिंग काउच से परेशान होकर भागी थी वापिस
सुहाना-खुशी से कंपेयर करने पर राशा थडानी ने दिया मजेदार जवाब, खुद को बताया कच्चा खिलाड़ी
'पाताललोक' फेम जयदीप अहलावत के पिता का निधन, दिल्ली निकले एक्टर
Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited