Chandramukhi 2: कंगना रनौत-राघव लॉरेंस स्टारर तय समय पर नहीं होगी रिलीज, डायरेक्टर ने बताया सच
Chandramukhi 2 Release Date Postponed: बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की नई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandrmukhi 2) को लेकर खबरें आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। इस बारे में डायरेक्टर पी वासु ने हैरान कर देने वाली जानकारी दी है।
Kangana Ranaut-Raghava Lawrence
Chandramukhi 2 Release Date Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की नई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandrmukhi 2) 28 सितंबर 2023 को फैन्स के बीच दस्तक देने जा रही है। फिल्म कुछ दिन पहले आने वाली थी लेकिन इसमें देरी हो गई। हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान पी वासु ने चौंकाने वाली वजह बताई कि ऐसा क्यों हुआ? इस दौरान 'चंद्रमुखी 2' की पूरी टीम मौजूद थी। पी वासु ने कहा कि फिल्म के 450 शॉट्स गायब हो गए। लगभग 150 तकनीशियनों ने शॉट्स को ढूंढने में पूरी जान लगा दी थी। टीम इन शॉर्ट्स को ढूंढने में सफल रही। इसके बाद उन्होंने एडिट और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू किया। इसी वजह से फिल्म पहले नहीं आ सकी।
कंगना रनौत और राघव लॉरेंस पहली बाद फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में एक साथ नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में फैंस उनकी केमिस्ट्री से काफी इंप्रेस हैं। कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से साउथ फैन्स के बीच भी अलग जगह बना ली है। हालांकि एक्ट्रेस के फैंस इस बात से नाराज हैं कि गाने का हिंदी वर्जन नहीं है। 'आरआरआर' और 'बाहुबली' निर्माता एमएम कीरावनी ने 'चंद्रमुखी 2' के लिए गाने तैयार किए हैं।
यह हॉरर एलिमेंट वाली एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। राघव लॉरेंस साउथ में इस जॉनर के लिए मशहूर हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया था। तभी से फैन्स इसके सीक्वल के लिए बेताब थे। बता दें 'चंद्रमुखी' में रजिनीकांत लीड रोल में थे। फैन्स भी अब राघव लॉरेंस और कंगना रनौत की फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited