Black Panther Twitter Review: ब्लैक पैंथर को पर्दे पर देख दर्शकों को याद आए Chadwick Boseman, यूजर्स बोले- MCU ने एक्टर को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट

Black Panther: Wakanda Forever Twitter Review: ​ मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म मार्वल के फैंस के लिए बेहद खास है। दरअसल इस फिल्म में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमन हमारे बीच नहीं रहे।

black panther poster (credit pic: social media)

black panther poster (credit pic: social media)

Black Panther: Wakanda Forever Twitter Review: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मार्वल ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर (Black Panther: Wakanda Forever) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी को वहीं से शुरू से किया गया है, जहां पर इसका पहला भाग खत्म हुआ था। आपको बता दें कि इस फिल्म में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमन (Chadwick Boseman) इस दुनिया में नहीं रहें। ऐसे में उनके प्रशसंकों के लिए ये फिल्म और भी खास है।

फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दर्शक मॉर्वल की अब तक की इमोशनल फिल्म में से एक बता रहे हैं। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपने फर्स्ट डे पर ग्रैंड ओपनिंग कर सकती हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ ब्लैक पैंथर देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म?

यूजर्स बोले- मेकर्स ने किंग चैडविक को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट

एक यूजर ने लिखा, ये फिल्म किंग चैडविक को समर्पित है। बहुत ही खूबसूरत फिल्म है और हमारे किंग को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया गया है। ब्लैक पैंथर हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

दूसरे यूजर ने लिखा, ब्लैक पैंथर 2 अच्छा है, बस फिल्म में नस्लवादी रूढ़ियों की छोड़ दिया जाए तो। मैं इसे किसी के लिए खराब नहीं करना चाहता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरेवर एमसीयू के फेज 4 की बेस्ट फिल्म है। इम फिल्म में उन सभी चीजों के बारे में बताया गया है जो आपको आपके जीवन के आखिरी में काम आता है।

ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरेवर मार्वल के चौथे फेज की सबसे अच्छी फिल्मों से से एक है। फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है। फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited