सब्जेक्ट बेस्ड फिल्मों से Ayushmann Khurrana ने किया किनारा, Dinesh Vijan की हॉरर फिल्म के लिए मिलाया हाथ

Ayushmann Next With Dinesh Vijan: आयुष्मान खुराना ने सब्जेक्ट बेस्ड फिल्मों से हाथ पीछे खींचने के बाद दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए हां कर दी है। आयुष्मान खुराना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो मेकर्स जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

Ayushmann Khurana and Dinesh Vijan

Ayushmann Khurana and Dinesh Vijan

Ayushmann Next With Dinesh Vijan’s Horror Comedy: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों सोशल मुद्दों को बखूबी दिखाया है। सब्जेक्ट बेस्ड फिल्मों को करने के बाद आयुष्मान खुराना पहली फिल्म एक्शन फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म उनके साथ जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कन्फर्म कर दिया है कि वो कम्फर्ट जों से बाहर निकलकर अलग तरह की फिल्मों पर भी हाथ आजमाएंगे। अभिनेता यह भी बताया है कि वो दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

हॉरर फिल्म के लिए दिनेश विजान संग आयुष्मान खुराना ने मिलाया हाथ

कुछ दिनों पहले राजकुमार राव ने खुलासा किया था कि वह दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी दुनिया में आने वाली किश्तों के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वरुण धवन के साथ काम करेंगे। वहीं अब आयुष्मान ने इसकी पुष्टि की और कहा कि वह 'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली इनस्टॉलमेंट का हिस्सा होंगे। न्यूज एजेंसी के साथ बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, 'दिनेश विजान और अमर कौशिक एक हॉरर यूनिवर्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बहुत दिलचस्प और पेचीदा है और भारतीय दर्शकों के लिए बहुत नया है। जैसे ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी हम इसकी घोषणा करेंगे।'

कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि दिनेश विजन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार वैम्पायर की भूमिका में दिखाई देंगे। हालांकि इस तरह की रिपोर्ट्स पर अभी तक आयुष्मान खुराना और मेकर्स का कोई बयान नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited