AR Rahman को अपने पिता जैसा मानती हैं Bassist Mohini, लिंकअप की अफवाहों के बीच किया साफ ऐलान
AR Rahman and Bassist Mohini Link up Rumors: एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। दोनों अपनी शादी के 29 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इस बीच उनकी बेसिस्ट मोहिनी के साथ रहमान का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसपर मोहिनी ने रिएक्ट किया है।
AR Rahman Bassist Mohini opens up on linkup rumors
AR Rahman and Bassist Mohini Link up Rumors: एआर रहमान (AR Rahman) ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा कर दी है। सायरा और रहमान की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। इसके तुरंत बाद, उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच के साथ अपने तलाक को आधिकारिक घोषणा कर दी। तब से उनके लिंक-अप की खबरें ऑनलाइन सामने आ रही हैं। आखिरकार अब मोहिनी डे ने एक वीडियो जारी किया और इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। मोहिनी ने साफ कर दिया है कि उनके और एआर रहमान के बीच एक कोई रिश्ता नहीं है, बल्कि उनकी नजरों में वह एक पिता की तरह हैं। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फोटो देख भड़के फैंस, कहा-'तुम लोगों के चक्कर में ही..'
एक इंस्टाग्राम वीडियो में, मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ अपने लिंक-अप अफवाहों के बारे में बात की है। उन्होंने एआर रहमान को अपने पिता जैसा बताया और कहा कि वह उनकी काफी इज्जत करती हैं। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों को दूसरों की प्राइवेसी और निजी जिंदगी का सम्मात करने के लिए कहा। मोहिनी का मानना है कि तलाक काफी प्राइवेट मसला है जिसपर पब्लिक को बिना जाने अपनी राय नहीं बनानी चाहिए।
क्लिप के साथ, उन्होंने उनके और एआर रहमान के बारे में झूठी खबरें फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए एक लंबा कैप्शन भी लिखा। नोट में, उन्होंने कहा,'मेरे और @arrahman के खिलाफ गलत जानकरी और बेमतलब के दावे किए जा रहे हैं। यह काफी खराब बात है कि मीडियो ने दोनों ही चीजों को एक साथ जोड़कर गलत अंदाज से पेश किया है।' मोहिनी ने अपने लंबे से कैप्शन में ट्रोलर्स को तीखा जवाब दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Vivek Oberoi ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Bigg Boss 18: सलमान खान का पत्ता साफ कर होस्ट की गद्दी संभालेगी ये हसीना, वीकेंड के वार पर लेंगी एक-एक की क्लास
फेमस विलेन मंसूर अली खान का बेटा हुआ गिरफ्तार, ड्रग तस्करी से जुड़ा है मामला
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई खटास!! पति को ताना मारते हुए कहा अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों
VVKWWV OTT Release: यहां देख सकते हैं Rajkumar-Tripti Dimri की कॉमेडी फिल्म, इसी हफ्ते होने जा रही है स्ट्रीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited