रणबीर-आलिया के बच्चे की पहली फोटो आई सामने? जानें इस वायरल तस्वीर का सच

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's baby Photo: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बनने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ जहां सभी फैन्स कपल के बच्चे की पहली फोटो का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ एक बच्ची की फोटो खूब वायरल हो रही है।

Ranbir-Alia

Ranbir-Alia

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's baby Photo: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। जब से ये न्यूज फैन्स के बीच सामने आई हैं, तभी से इंटरनेट पर बच्चों के साथ आलिया और रणबीर की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। कई लोग यह भी दावा कर हैं कि ये आलिया और रणबीर के बच्चे की तस्वीरें हैं। ऐसे में अब आलिया भट्ट के साथ एक बच्चे की फोटो बड़ी तेजी से खूब वायरल होना शुरू हो गई है।

बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के आने की घोषणा की और अपने फैन्स को उत्साहित कर दिया। अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में आलिया भट्ट एक बच्ची के साथ अस्पताल में आराम करती नजर आ रही है। आलिया भट्ट की अस्पताल से मॉर्फ्ड की गई कई और भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

आलिया को रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मुंबई के गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया। वह दोपहर 12 बजे के हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं। इस दौरान रणबीर और सास नीतू कपूर और सोनी राजदान को बाहर इंतजार करते हुए देखा गया था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने जून में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited