Jawan के क्रेज के बीच रिलीज हुआ Akshay Kumar की Mission Raniganj का मोशन पोस्टर, अक्टूबर में दस्तक देगी फिल्म
Akshay Kumar Mission Raniganj Motion Poster Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार जल्द ही 'मिशन रानीगंज' में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। बता दें कि फिल्म अक्टूबर तक रिलीज हो सकती है।
'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Akshay Kumar Mission Raniganj Motion Poster Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' से सबका दिल जीता था। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। उनकी इस मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। मोशन पोस्टर के साथ-साथ अक्षय कुमार के 'मिशन रानीगंज' की रिलीज डेट भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होगा Parineeti Chopra और Raghav Chadha का वेडिंग रिसेप्शन, सामने आई वेन्यू और गेस्ट लिस्ट डिटेल्स
फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का पोस्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है। पोस्टर के कैप्शन में खिलाड़ी कुमार ने लिखा, "1989 में, एक व्यक्ति ने असंभव को संभव कर दिखाया। भारत के असली हीरो की कहानी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखें 'मिशन रानीगंज' के साथ। फिल्म का टीजर कल रिलीज होगा।" 'मिशन रानीगंज' के मोशन पोस्टर में बड़ी तादाद में लोग एक टनल में फंसे दिखाई दिये। मूवी का मोशन पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
किस बारे में है 'मिशन रानीगंज'
बता दें कि मिशन रानीगंज पश्चिम बंगाल में 1989 में हुई एक घटना पर आधारित है। मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे कोयले की खदान में 64 लोग फंस गए थे और जसवंत सिंह ने खुद की जान खतरे में डालकर उन्हें बचाया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म में जसवंत सिंह के तौर पर नजर आएंगे, जिन्होंने खुद कोयला खदानों में फंसे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थी।
'मिशन रानीगंज' का पोस्टर देख फैंस ने किये कमेंट
अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मोशन पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, "अक्षय सर कभी भी हमें हैरान करने से नहीं चूकते हैं। अब देखना यह होगा कि मूवी में क्या खास है।" वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म को 'थ्रिलिंग' बताया। बता दें कि अक्षय के साथ मूवी में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited