'Bholaa' के अगले पार्ट के लिए Ajay Devgn ने इस सुपरस्टार संग मिलाया हाथ, जानिए नाम

Salman Khan in Bholaa Sequel: अजय देवगन इन दिनों 'भोला' के निर्देशन में बिजी हैं। इस फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले पार्ट के अलावा 'भोला' के सीक्वल में अजय देवगन ने सलमान खान के साथ हाथ मिला लिया है। दोनों एक्टर्स को साथ में देखना दिलचस्प होगा।

Salman Khan and Ajay Devgn

Salman Khan and Ajay Devgn

Salman Khan in Bholaa Sequel: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अगली निर्देशित फिल्म 'भोला' (Bholaa) में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेता ने फिल्म का एक दिलचस्प मोशन पोस्टर साझा किया था। इस पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया और साथ ही साथ पोस्टर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। ऐसे में अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस फिल्म को तीन इनस्टॉलमेंट्स में बनाया जाएगा। फिल्म को लेकर ताजा अपडेट यह है कि 'भोला' के सीक्वल में अजय देवगन नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। कथित तौर पर देवगन जल्द ही भोला के सीक्वल के लिए सलमान खान के साथ हाथ मिलाएंगे।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'भोला' कथित तौर पर तीन किस्तों के साथ इसे एक फ्रेंचाइजी बनाए की तैयारी की जा रही है। सीक्वल में कथित तौर पर सलमान खान होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान अजय देवगन के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एक सूत्र ने मिड-डे को बताया कि दूसरे और तीसरे भाग का टाइटल 'भोला' नहीं होगा बल्कि एक ही यूनिवर्स में सेट किया जाएगा।

'भोला' का पहला भाग लोकेश कनगराज की तमिल हिट 'कैथी' का रीमेक है। बाद के पार्ट्स में नै कहानियों के साथ नए करैक्टर भी दिखाई देंगे। अजय देवगन ने दूसरी किस्त में शामिल होने के लिए सलमान खान से संपर्क किया है। दर्शक भी सलमान खान और अजय देवगन की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगी। इसी फिल्म से शहनाज गिल भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited