Drishyam 2 OTT Release Date: ओटीटी पर रिलीज होगी द्दश्यम 2, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये सस्पेंस - थ्रिलर फिल्म

Ajay Devgn Drishyam 2 OTT Premiere Date: अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म द्दश्यम 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। ये फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म।

drishyam (1)

Drishyam 2 (Credit pic: instagram)

Ajay Devgn Drishyam 2 OTT Premiere Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। थिएटर्स के बाहर फिल्म को देखने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। नए फिल्म में अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो चलिए हम बताते हैं आप कब और कहां देख सकते हैं?

फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है वो इस बात को जानने के लिए बेसब्र है कि विजय सलगांवकर के साथ क्या हुआ। तबू अपने बेटे के कातिल को पकड़ने के लिए केस को दोबारा खोलती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को अमेजन प्राइम ने खरीद लिया है।

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी द्दश्यम 2

अगर आप द्दश्यम 2 को अपने घर पर आराम से बैठकर देखना चाहते हैं तो इसकेलिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। किसी कभी फिल्म को ओटीटी पर छह हफ्ते के गैप के बाद स्ट्रीम किया जाता है। द्दश्यम 2 आप अमेजन प्राइम वीडियो पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी की शुरुआती हफ्ते में देख सकते हैं। द्दश्यम 2 अजय देवगन की फिल्म द्दश्यम का सीक्वल है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। ये मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। मलयालम में द्दश्यम का सीक्वल पिछले साल की शुरुआत में हुआ था। फिल्म में विजय सलगांवकर के रोल में अजय देवगन ने फैंस को इंप्रेस किया। अजय के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited