बॉलीवुड

अजय देवगन की गोलमाल 5 पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म में लौट रही है पुरानी हीरोइन, इस शानदार लोकेशन पर होगी शूटिंग

Golmaal 5 Update: अजय देवगन की फिल्म गोलमाल का 4th पार्ट 2017 में आया था, उसके बाद से ही फैंस को पार्ट 5 का वेट कर रहे हैं। अब गोलमाल 5 की शूटिंग पर अपडेट आई है जो दर्शकों का दिल खुश कर देगी। फिल्म में मेकर्स पहले वाला मसाला जोड़ना चाहते हैं।

Golmaal 5 Update

Golmaal 5 Update: अभिनेता अजय देवगन( Ajay Devgan) इस समय बैक टू बैक फिल्मों पर काम कर रहे हैं। कल रात उनकी फिल्म दे-दे प्यार दे 2 ( De De Pyaar De 2) का ट्रेलर आया था। इसके बाद अजय देवगन की अगली फिल्म पर भी अपडेट आ गई है। बताया जा रहा है कि दृश्यम 3( Drishyam 3) से फ्री होकर अजय देवगन, गोलमाल 5( Golmaal 5) पर काम करने वाले हैं। फिल्म से जुड़े सोर्स ने गोलमाल 5 की शूटिंग लॉकेशन की डिटेल भी शेयर कर दी है। साथ ही एक और अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर गोलमाल के फैंस का दिल खुशी से झूम जाएगा। आइए आपको बताते हैं गोलमाल 5 पर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgan) अगले साल गोवा में अपनी अगली फिल्म 'गोलमाल 5' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह खबर उनकी एक और फिल्म 'दृश्यम 3' के इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर आने के ठीक बाद आई है। और एक और रोमांचक खबर ऑनलाइन सामने आ रही है कि इस धमाकेदार फिल्म सीरीज की पाँचवीं किस्त में करीना कपूर( Kareena Kapoor) वापसी कर सकती हैं।

गोलमाल 5 की स्टारकास्ट

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार , "निर्देशक अभिषेक पाठक चाहते हैं कि कहानी पहले दो भागों की तरह ही सटीक हो। टीम की प्लानिंग दिसंबर तक गोवा में शूटिंग शुरू करने और मार्च 2026 तक इसे खत्म करने की है। करीना कपूर की अजय के साथ शानदार केमिस्ट्री है। अगर दोनों इस फिल्म में साथ नजर आते हैं तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। करीना कपूर की गोलमाल में वापसी फिल्म को अलग ट्विस्ट दे सकती है। चर्चा यह भी है कि फिल्म में परेश रावल( Paresh Rawal) भी शामिल हो गए हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो अभी अरशद वारसी( Arsad Warsi) , तुषार कपूर( Tushar Kapoor) , श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू के साथ इस फिल्म में शामिल हो चुके हैं। बाकि की लिस्ट बाद में शेयर की जाएगी। बताते चले कि फिल्म का 4th पार्ट 2017 में आया था, उसके बाद से ही फैंस को पार्ट 5 का वेट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article