68th National Film Awards: अजय देवगन से लेकर साउथ स्टार सूर्या तक इस समारोह में हुए शामिल, Nanchamma की सादगी ने जीता लोगों का दिल
68th National Film Awards: 68वें नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस समारोह में सिनेमा जगत के साथ रीजनल फिल्मों के कलाकार भी नजर आए। अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
68th National Film Fare Award (Image : Instagram)
- आज 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन हुआ
- इस समारोह में कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए
- आशा पारेख को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
68th National Film Awards: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी से लेकर साउथ के कई स्टार्स शामिल हुए। ये समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में साल 2020 में आई फिल्मों को सम्मानित किया गया। पिछले 2 साल से ये अवॉर्ड शो पोस्टपोन हो रहा था। नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कला और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटगरी में बेस्ट एक्टर्स, फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म, बेस्ट राइटिंग और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड शामिल रहा।
इस अवॉर्ड फंक्शन में कई सेलेब्स नजर आए। अजय देवगन, आशा पारेख, साउथ एक्टर सूर्या समेत कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की। अवॉर्ड फंक्शन में अजय देवगन और सूर्या साथ में बैठे नजर आए। अजय ब्लकै कोट और पैंट्स में नजर आ रहे हैं। साउथ सुपरस्टार सूर्या ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए।
अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए कई स्टार्स
समारोह में सोराराई पोटरू की पूरी कास्ट पहुंची थी। एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरती लग रही हैं। अपर्णा बालामुरली साउथ की एक्ट्रेस हैं। समारोह में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन भी पहुंची थीं। एक्ट्रेस सिंपल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट प्लैक बैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड Nanchamma को Ayyappanam koshiyum के लिए मिला। Nanchamma सिंपल साड़ी में नजर आईं। Nanchamma आदिवासी समूह से आती हैं। उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।
आशा पारेख को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर और साउथ स्टार सूर्या को सोराराई पोटरू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को सोराराई पोटरू के लिए मिला। समारोह में कई रीजनल फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिनेमा जगत के सभी लोगों को संबोधित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited