बंगाल में भी INDIA के लिए खुलने लगे दरवाजे, ममता बनर्जी ने फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ...,कांग्रेस को दिया तगड़ा ऑफर
Mamata Banerjee: INDIA गठबंधन को तीन खुशखबरी मिली हैं। पहली उत्तर प्रदेश से है, जहां सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। दूसरी दिल्ली से है, जहां AAP और कांग्रेस के बीच भी फार्मूला लगभग तय हो चुका है। वहीं, अब ममता बनर्जी ने एक बार फिर बातचीत की पेशकश की है।
ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ फिर की बातचीत की पेशकश
Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। तारीखों को ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। इससे पहले देश का सियासी रुख एक बार फिर से बदलने लगा है। नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने से लगे झटके के बाद INDIA गठबंधन को एक के बाद एक लगातार तीन खुशखबरी मिली हैं। पहली उत्तर प्रदेश से है, जहां सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। दूसरी दिल्ली से है, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी फार्मूला लगभग तय हो चुका है।
अब तीसरी खुशखबरी पश्चिम बंगाल से सामने आई है। खबर है कि मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रुख नरम पड़ने लगे हैं और उन्होंने कांग्रेस की तरफ फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि टीएमसी ने कांग्रेस को एक बार फिर से सीट बंटवारे की पेशकश की है। बता दें, पहले ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
कांग्रेस के लिए क्या है टीएमसी का ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लिए दो सीटें ऑफर की हैं, जबकि पहले पार्टी सिर्फ एक सीट देने को राजी थी। वहीं, मेघायल और असम में टीएमसी ने कांग्रेस से एक-एक सीट मांगी है। हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच मेघालय की तुरा सीट को लेकर बात अटकी है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ये सीट ममता बनर्जी की पार्टी को नहीं देना चाहती है।
यूपी में सुलझी बात, दिल्ली में थोड़ा इंतजार
बात उत्तर प्रदेश की करें तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। बुधवार को इसका औपचारिक ऐलान भी हो गया है। कांग्रेस और सपा के बीच हुए गठबंधन के तहत कांग्रेस 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, समाजवादी पार्टी व अन्य पार्टियां 63 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। सपा की ओर से कांग्रेस को जो सीटें दी गई हैं उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया , बांसगांव शामिल हैं। वहीं, दिल्ली में भी आप व कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बात लगभग पक्की हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, वहीं आप 4 पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, ये 2 नेता AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Delhi Assembly Election 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited