इलेक्शन

Bihar चुनाव, Mother of All Election: बिहार चुनाव में कितनी फोर्स लगेगी, कितने कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो गई है। दो चरणों में होने वाले चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को आएगा। चुनावों को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी 8.5 लाख चुनाव कर्मियों पर होगी। चुनाव आयोग ने विस्तार से बताया कि कितने कर्मी क्या काम करेंगे। चलिए जानते हैं -

Bihar Election officers and security.

8.5 लाख कर्मचारियों पर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी

bihar chuanv 2025: बिहार में आज विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। राज्य के मतदाता दो चरणों में मतदान करेंगे। पहले चरण के तहत 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को मतगणना होगी। बिहार में चुनाव तारीखों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि विश्व में सिर्फ 6-7 देशों में ही बिहार से बड़ा चुनाव होता है। उन्होंने कहा, बिहार के चुनाव मदर ऑफ ऑल इलेक्शन हैं। इतने बड़े चुनाव को कराने की जिम्मेदारी 8.5 लाख चुनाव कर्मियों पर होगी। चलिए विस्तार से जानते हैं -

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाई गई अपनी प्रजेंटेशन में विस्तार से बताया कि बिहार विधानसभा चुनावों को कराने में कितने कर्मचारियों की भूमिका होगी। राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं और 14 लाख मतदाता पहली बार वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इतने बड़े विधानसभा चुनावों को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी 4.53 लाख पोलिंग पर्सनेल पर होगी। इनके अलावा पोलिंग के लिए 17.8 हजार माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - Bihar Assembly Election 2025: इन तारीखों को कर लें याद, ये रही नामांकन, मतदान और मतगणना की डेट्स

9.6 हजार सेक्टर ऑफिसर्स, काउंटिंग के लिए भी 4.8 हजार माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए जाएंगे। 28.3 हजार काउंटिंग अधिकारी होंगे। 2.5 लाख पुलिस कर्मी सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित कराएंगे। यही नहीं 90712 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी।

ये भी पढ़ें - Bihar Chunav 2025 Result Date: बिहार चुनाव 2025 का रिजल्ट कब आएगा, इस दिन पता चलेगा चाचा रहेंगे सत्ता में या भतीजा, या कोई और चढ़ेगा सीढ़ी

चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर कुल 243 ऑब्जर्वर होंगे, जो अलग-अलग राज्यों के होंगे। इस तरह से हर सीट पर एक ऑब्जर्वर होगा।

ये भी पढ़ें - Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: आज से ही लग गई आचार संहिता, जानें किन कामों पर लगी रोक

चुनावों में किसी तरह की धांधली की गुंजाइश न हो, इसके लिए 100 फीसद पोलिंग स्टेशनों से वेबकास्टिंग होगी, जबकि पहले सिर्फ 50 फीसद पोलिंग बूथों पर ही वेबकास्टिंग की सुविधा होती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh
Digpal Singh Author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै... और देखें

End of Article