आज दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे उपेंद्र कुशवाहा। Photo- PTI
Bihar Election NDA Seat Sharing News: बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली बुलाया। जहां अब उन्होंने शाह से मुलाकात कर ली है।इससे स्पष्ट हुआ कि गठबंधन में बढ़ते तनाव को सुलझाने की कोशिशें तेजी से चल रही हैं। कुशवाहा की आज पटना में पार्टी ऑफिस में पार्टी नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग अब टाल दी गई थी।
कुशवाहा ने हाल ही में एक बयान दिया कि NDA में 'सब ठीक नहीं है'। उन्होंने ऐसा कहकर गठबंधन के अंदरूनी हालात पर चिंता जताई थी। वे नित्यानंद राय के साथ दिल्ली के लिए निकल गए।
उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली जा रहा हूं। NDA में जो फैसले लिए जा रहे हैं, उन पर कुछ सोचने की जरूरत है। मैं उसी पर बातचीत करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।'
बता दें कि यह झगड़ा सीट बंटवारे को लेकर असहमति से शुरू हुआ है, खासकर महुआ विधानसभा सीट को लेकर। शुरू में, यह सीट कुशवाहा के लिए तय बताई गई थी। लेकिन, नई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी जा सकती है, जिससे नाराजगी साफ दिख रही है।
उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, ऋतुराज सिन्हा पहुंचे थे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नथिंग इस वेल इन एनडीए। नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी उपेंद्र कुशवाहा के घर से वापस लौटे तो कहा कुछ नहीं, बस सम्राट चौधरी ने इशारों में कहा सब कुछ ठीक है। नित्यानंद राय ने कहा चुनाव का समय है इसलिए मिलने के लिए आया हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।