बैनेट यूनिवर्सिटी पहुंचे फिल्म Tara & Akash: A Love Beyond Realms के सितारे जितेश ठाकुर और अलंकृता बोरा
बैनेट यूनिवर्सिटी का कैंपस 23 सितंबर 2025 को स्टार पावर से जगमगा उठा, जब आने वाली फिल्म Tara & Akash: A Love Beyond Realms के मुख्य कलाकार अलंकृता बोरा और जितेश ठाकुर ने फिल्म की रिलीज (26 सितंबर) से पहले टाइम्स स्कूल ऑफ मीडिया के छात्रों से बातचीत की।
कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग से हुई, जिसने माहौल में उत्साह भर दिया। इसके बाद एक फायरसाइड चैट हुई, जिसमें कलाकारों ने अपनी यात्रा, फिल्म के निर्माण और प्यार व कहानी कहने की अपनी फिलॉसफी पर खुलकर चर्चा की। सत्र का समापन एक जोशीले Q&A सेशन से हुआ, जहां छात्रों ने सितारों से सीधा संवाद किया।
फिल्म का निर्देशन श्रीनिवास अब्रोल ने किया है। इसका निर्माण जितेश और अलंकृता के प्रोडक्शन हाउस व्हिस्पर्स फ्रॉम इटर्निटी फिल्म्स ने भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।
फिल्म की परिकल्पना में टाइम्स ग्रुप के एमडी और बैनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन की भूमिका पर बोलते हुए अलंकृता ने कहा, 'सच्चा विजन दिव्य हस्तक्षेप से आता है। हमारे लिए और इस फिल्म के लिए वो विनीत सर (एमडी, टाइम्स ग्रुप और चांसलर, बैनेट यूनिवर्सिटी) थे। इनके बिना यह संभव नहीं होता।'
जितेश ने फिल्म की प्रेरणा पर कहा, 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी' ने आकाश और तारा की कहानी को प्रेरित किया। प्रेम बंधन नहीं बल्कि स्वतंत्रता है। हाल ही में पिता के निधन ने मुझे यह सिखाया कि पहले खुद से प्रेम करो, तभी तुम उस प्रेम को अपने अस्तित्व से आगे तक महसूस कर सकते हो, यहां तक कि इस संसार से भी परे।'
अपना नजरिया साझा करते हुए अलंकृता बोलीं, 'तारा का किरदार जादू से भरा है। वह सबकुछ है जो मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए। मैं भी एक सीमा तक सब कुछ ब्रह्मांड पर छोड़ देती हूं।'
बैनेट यूनिवर्सिटी के अनुभव पर जितेश ने कहा, 'मैंने यहां कई कपल्स देखे और लगा मानो वे तारा और आकाश का ही प्रतिबिंब हों। यहां कदम रखते ही हमें जो ऊर्जा और प्रेम मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं।'
सरकार से सहयोग पर अलंकृता ने कहा, 'जब आप किसी प्रोजेक्ट को लेकर इतने आश्वस्त हों, तो सरकार के साथ सहयोग क्यों न करें? हमारी शॉर्ट फिल्म की सफलता के बाद हमें तुरंत एहसास हुआ कि अगला कदम इस कहानी को फीचर फिल्म में बदलना है और इसके लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका था।'
जितेश ने अपने को-स्टार की जमकर तारीफ की।
'मैं तो सिर्फ क्रिएटिव हूं, लेकिन इस प्रोजेक्ट की असली 'शक्ति' अलंकृता हैं। शुरू में हमने शिमला में शूटिंग के बारे में सोचा था, लेकिन अलंकृता ने जिद करके स्विट्जरलैंड को चुना। आज लगता है कि यह उनका सबसे अच्छा फैसला था, क्योंकि स्विट्जरलैंड खुद इस फिल्म का एक अहम किरदार बन गया। मैं खुश हूं कि इस पूरे सफर में वो मेरे साथ थीं। बिना तारा के आकाश नहीं हो सकता।'
छात्रों से बातचीत के दौरान दोनों कलाकारों ने उभरते फिल्मकारों को सलाह भी दी। जितेश ने कहा, 'अगर आप अपना आइडिया पिच कर रहे हैं तो बस खुद पर भरोसा रखें, आपकी आंखों में वह जुनून दिखे। आपको फिल्म बनानी आती हो ये जरूरी नहीं है, लेकिन दृढ़ निश्चय होना चाहिए।'
अलंकृता ने भारतीय संस्कृति और ग्रंथों को भविष्य की सिनेमा की नींव बनाने पर विचार साझा करते हुए कहा, 'जब हॉलीवुड यह कर सकता है तो हम अपनी शास्त्रों पर आधारित फिल्में क्यों न बनाएं?' यह विचार दर्शकों के दिल को छू गया और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
यह संवाद छात्रों को न सिर्फ फिल्म निर्माण की झलक दे गया, बल्कि उन्हें प्रेरित भी कर गया। फिल्म के ट्रेलर की आखिरी पंक्ति इसकी खूबसूरती को बखूबी बयां करती है: 'क्या है प्यार? यह सिर्फ एक एहसास नहीं है, यह एक शक्ति है। इसी से हम बने हैं।'
दिल को छू लेने वाली थीम और स्विट्जरलैंड की मनमोहक लोकेशन्स पर फिल्माई गई शानदार विजुअल्स के साथ Tara & Akash: A Love Beyond Realms इस शुक्रवार रिलीज हो रही है, जो दर्शकों को प्रेम, स्वतंत्रता और जुड़ाव की बेहद रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।