IIT बॉम्बे के कैंपस में भेदभाव रोकने की पहल, अब JEE रैंक पूछने पर लगी रोक
आईआईटी-बॉम्बे ने छात्रों के बीच जाति के आधार पर भेदभाव को रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी की है। आईआईटी बॉम्बे ने स्टूडेंट्स को आदेश दिया है कि वह आपस में एक-दूसरे से JEE रैंक न पूछें।
IIT Bombay
IIT Bombay Anti Discrimination Guidelines 2023-24: आईआईटी-बॉम्बे ने छात्रों के बीच जाति के आधार पर भेदभाव को रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी की है। आईआईटी बॉम्बे ने स्टूडेंट्स को आदेश दिया है कि वह आपस में एक-दूसरे से JEE रैंक न पूछें। संस्थान की ओर से जारी भेदभाव -विरोधी गाइडलाइंस में कहा गया है कि रैंक के बार में पूछना जाति निर्धारित करने का एक प्रयास हो सकता है। यह फैसला प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी की कैंपस में आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
न पूछेंJEE रैंक
संस्थान की ओर से जारी भेदभाव -विरोधी गाइडलाइंस के अनुसार, किसी साथी छात्र से उनकी जन्म/प्रवेश श्रेणी के बारे में पूछना अनुचित है क्योंकि इससे किसी के प्रति सही या बुरी सोच पैदा हो सकती है। यहां तक कि किसी के JEE रैंक और GATE के स्कोर को पूछने के लिए भी मना किया गया है। रैंक पूछना जाति पूछने जैसा हो सकता है। इस तरह के सवाल पूछने पर छात्र के अंदर जाति को लेकर भ्रांतियां बढ़ेंगी और इसक उलटा असर देखने को मिल सकता है।
संस्थान ने की अपील
संस्थान ने छात्रों से आगे आकर साथ चलने की अपील की है। जारी निर्देश में कहा गया है कि छात्र आपस में विभाग, खेल, संगीत, फिल्में, स्कूल, कॉलेज, गांव, शहर या शौक जैसी समानताओं को लेकर आपस में बातचीत करें। अथॉरिटी ने गालियां, जाति, लिंग, धर्म के आधार पर कट्टरता दिखाने वाले मैसेज या जोक्स को बैन कर दिया है। यह एक तरह से बुलिंग (परेशान करने वाला) हो सकती है।
IIT के छात्र ने की थी आत्महत्या
दरअसल, आईआईटी बॉम्बे के फर्स्ट ईयर के छात्र दर्शन सोलंकी ने बीते साल हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सोलंकी के परिवार ने आरोप लगाया था कि एक साथी ने उसकी जेईई रैंक जानने के बाद उससे बात करना कम कर दिया था। हालांकि, आईआईटी बॉम्बे की अथॉरिटी ने कहा कि कैंपस में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited