Delhi School College Closed: दिल्ली में तीन दिन के लिए सभी स्कूल व कॉलेज बंद, जानें क्या सेवाएं रहेंगी चालू
Delhi School College Closed Due to G20: G20 शिखर सम्मेलन 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसी के मद्देनजर दिल्ली स्कूल बंद की घोषणा की गई है। बता दें तीन दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे, और 11 सितंबर से खुलेंगे।
Delhi School Closed (Image - Canva)
Delhi School College Closed Due to G20: G20 शिखर सम्मेलन 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसे देखते हुए दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ आप नेता आतिशी ने कहा, ''जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली भर में सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।''
इस बीच यह भी खबर है कि कुछ स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि सिलेबस पूरा कराना जरूरी है। छात्रों, अभिभावकों को इस पर अधिक जानकारी पाने के लिए अपने स्कूल से कॉन्टेक्ट करना होगा। स्कूल अधिकारी इस बात की पुष्टि करेंगे कि स्कूल कैसे संचालित किया जाएगा ऑनलाइन या ऑफलाइन।
संबंधित खबरें
यह नियम पूरी दिल्ली पर लागू होगा है, ऐसा नहीं है कि केवल नई दिल्ली स्कूल कॉलेज के लिए यह खबर है। इस दौरान विभिन्न स्थानों का दौरा किया जाएगा, जहां इन प्रतिबंधों की आवश्यकता है। हालांकि, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इन तीन दिनों में शहर नहीं छोड़ने को कहा गया है, ताकि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान जनशक्ति की कमी जैसी स्थिति न उत्पन्न हो।
कार्यालय, बैंक भी बंद
एचडीएफसी, कोटक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित सरकारी और निजी दोनों बैंक और कार्यालय कल दिल्ली में बंद रहेंगे। 9 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक कर्मचारियों के लिए पहले से ही छुट्टी थी। दिल्ली भर में सभी मेडिकल दुकानें, किराना दुकानें, दूध पार्लर, सब्जी और फल की दुकानें खुली रहेंगी। नियंत्रित क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों, चिकित्सकों, पैरामेडिक्स को निजी वाहनों के साथ-साथ सरकारी वाहनों का उपयोग करने की अनुमति होगी।
क्या सेवाएं रहेंगी चालू
दिल्ली हवाई अड्डे, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों की ओर यातायात की आवाजाही की अनुमति यातायात पुलिस द्वारा दी जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। हालांकि, 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited